नई दिल्ली/गाजियाबाद : एक तरफ जहां पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं, तो वहीं पेट्रोल पंप पर लोगों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल जल्दी भरवाने को लेकर एक व्यक्ति का पेट्रोल पंप कर्मियों से विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि पेट्रोल पंप के गार्ड को गोली चलानी पड़ी. यही नहीं युवक के साथ जब पेट्रोल पंप कर्मियों की हाथापाई हुई तो पेट्रोल पंप कर्मी ने युवक को डंडे से मारा.
मामला गाजियाबाद में हापुड़ मोड़ स्थित पेट्रोल पंप का है, जहां से यह वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति की पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट और हाथापाई हो रही है. इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मी डंडे से उस युवक को भगाने की कोशिश करता है और डंडा युवक को मारता है. इस दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद गार्ड हवाई फायर करता है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद : रामनवमी पर दुल्हन की तरह सजे मंदिर, जानें कन्या पूजन से जुड़ी मान्यता
बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति इस वीडियो में दिखाई दे रहा है, उसने झगड़े की शुरुआत की थी. आरोप है कि पेट्रोल पंप पर आकर वह पेट्रोल भरवाने की जल्दी कर रहा था. इस दौरान जब पेट्रोल पंप कर्मियों ने धैर्य रखने के लिए कहा तो वह विवाद पर आमादा हो गया. देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि अफरा तफरी मच गई. इस घटना को एक वाहन चालक ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.अब वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस का मामले में कहना है कि जांच की जा रही है. वीडियो में ही दिखाई दे रहा है कि मारपीट होने के बाद वह व्यक्ति पेट्रोल पंप छोड़कर भाग जाता है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप