नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले लोग अब हवाई जहाज का भी लुत्फ उठा सकेंगे. ग़ाज़ियाबाद के डडवारी गांव में एक्सप्रेस-वे के किनारे बने रेस्ट एरिया में एरोप्लेन रेस्तरां बनाया जा रहा है. कबाड़ हो चुके हवाई जहाज में रेस्तरां बनाया जा रहा है. 200 सीटर एयरबस को टुकड़ों में रेस्ट एरिया में दिल्ली से लाया गया था. इस विमान को लाने में तकरीबन अब हफ्ते का समय लगा है.
अब टुकड़ों को जोड़कर पूरा हवाई जहाज़ बनाने की कवायद जारी है. हवाई जहाज़ के विंग्स को जोड़ा जा रहा है. इस हवाई जहाज़ को लोहे के स्टैंड पर खड़ा किया गया है. इलाके में हवाई जहाज़ आने के बाद आसपास के गांवों के लोग हवाई जहाज़ के साथ सेल्फी क्लिक करने के लिए पहुंच रहे हैं.
इसके साथ ही मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भी लोग गाड़ियां रोककर हवाई जहाज़ का दीदार करते नज़र आ रहे हैं. हवाई जहाज़ को असेंबल कर रहे मोनी एंटरप्राइज के इंजीनियर ने बताया कि हवाई जहाज को लोहे के टेंपरेरी स्टैंड पर रखा गया है. असेम्बलिंग पूरा होने के बाद इंटीरियर का काम शुरू होगा.
रेस्ट एरिया में एरोप्लेन रेस्टोरेंट के साथ-साथ गेमिंग जोन और फूड कोर्ट वग़ैरह भी बनाए जा रहे हैं. यह प्रोजेक्ट जैन शिकंजी द्वारा लाया गया है. जैन शिकंजी के डायरेक्टर अनुभव जैन बताते हैं कि रेस्ट एरिया में हवाई जहाज में आलीशान रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है. जबकि हवाई जहाज़ के विंग्स पर ओपन रूफ टॉप रेस्तरां बनाया जाएगा.
हवाई जहाज़ के अंदर 70 लोग एक बार में खाना खा सकेंगे या फिर यूं कहें कि 70 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. जब लोग हवाई जहाज के अंदर खाना-पीना करेंगे तो उन्हें ऐसा एहसास होगा. जैसे कि वह हवाई यात्रा के दौरान डिनर या फिर लंच कर रहे हैं. हवाई जहाज़ रेस्टोरेंट में एयर होस्टेस भी मौजूद होंगी जो खाना सर्व करेंगी.
इसे भी पढ़ें : राजेन्द्र नगर फूड बस रेस्टोरेंट बना आकर्षण का केंद्र, दिल्लीवासियों को भा रहा स्वाद
अनुभव जैन ने बताया कि इस हवाई जहाज़ के अंदर पायलट केबिन भी मौजूद होगा. जहां लोग फोटो क्लिक कर सकेंगे. इसके साथ ही हवाई जहाज़ के विंग्स पर रूफ टॉप रेस्तरां बनाया जाएगा. जहां किटी पार्टी या फिर बर्थ-डे पार्टी जैसे आयोजन हो सकेंगे. 2 से 3 महीने के बीच एरोप्लेन रेस्टोरेंट पूरी तरह से बंद कर तैयार हो जाएगा. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले लोग हवाई जहाज़ कल लुत्फ़ उठा सकेंगे तो आसपास के गांवों के लोगों को इससे रोज़गार भी मिलेगा.