ETV Bharat / city

मुस्लिम महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला, यति नरसिंहानंद को मिली जमानत

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 4:13 PM IST

महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में यति नरसिंहानंद को जमानत मिल गई है. यति नरसिंहानंद पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं पर अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी की थी.

Narasimhanand granted bail in objectionable statement against women
Narasimhanand granted bail in objectionable statement against women

नई दिल्ली/देहरादून: महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में यति नरसिंहानंद को जमानत मिल गई है. हरिद्वार के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश भारत भूषण पांडेय ने सीजेएम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जमानत की मांग वाली याचिका पर यति नरसिंहानंद को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है.

यति नरसिंहानंद पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं पर अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर काम करना) और 509 (महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

जमानत मिलने पर हरिद्वार के संत खुश.

ये भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना स्वामी यति नरसिंहानंद को पड़ा भारी, गिरफ्तार

गाजियाबाद के डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद का नाम कई विवादों में आ चुका है. दिसंबर 2021 में हरिद्वार में हुई कथित धर्म संसद में मुस्लिमों के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें नरसिंहानंद का भी नाम था. पिछले साल, महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान को लेकर यति नरसिंहानंद के खिलाफ कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई थीं.

संत हुए खुश: वहीं यति नरसिंहानंद को जमानत मिलने के बाद हरिद्वार के संत समाज में खुशी की लहर है. वहीं, धर्म संसद के मामले में गिरफ्तार किए गए जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की याचिका पर 21 फरवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई है.

हरिद्वार में हुई धर्म संसद से जुड़े साधु-संतों का कहना है कि अभी भी हमारी लड़ाई समाप्त नहीं हुई है. स्वामी यति नरसिंहानंद को जमानत आज मिल गई है, यह खुशी की बात है. लेकिन हमारा एक और सिपाही जितेंद्र नारायण त्यागी फिलहाल जेल में है. जिसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं और वह जल्द से जल्द जेल से बाहर आएंगे.

नई दिल्ली/देहरादून: महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में यति नरसिंहानंद को जमानत मिल गई है. हरिद्वार के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश भारत भूषण पांडेय ने सीजेएम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जमानत की मांग वाली याचिका पर यति नरसिंहानंद को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है.

यति नरसिंहानंद पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं पर अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर काम करना) और 509 (महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

जमानत मिलने पर हरिद्वार के संत खुश.

ये भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना स्वामी यति नरसिंहानंद को पड़ा भारी, गिरफ्तार

गाजियाबाद के डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद का नाम कई विवादों में आ चुका है. दिसंबर 2021 में हरिद्वार में हुई कथित धर्म संसद में मुस्लिमों के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें नरसिंहानंद का भी नाम था. पिछले साल, महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान को लेकर यति नरसिंहानंद के खिलाफ कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई थीं.

संत हुए खुश: वहीं यति नरसिंहानंद को जमानत मिलने के बाद हरिद्वार के संत समाज में खुशी की लहर है. वहीं, धर्म संसद के मामले में गिरफ्तार किए गए जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की याचिका पर 21 फरवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई है.

हरिद्वार में हुई धर्म संसद से जुड़े साधु-संतों का कहना है कि अभी भी हमारी लड़ाई समाप्त नहीं हुई है. स्वामी यति नरसिंहानंद को जमानत आज मिल गई है, यह खुशी की बात है. लेकिन हमारा एक और सिपाही जितेंद्र नारायण त्यागी फिलहाल जेल में है. जिसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं और वह जल्द से जल्द जेल से बाहर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.