नई दिल्ली/गाजियाबादः हाथरस की गुड़िया के साथ हुई हैवानियत के बाद कई दिन तक गुड़िया का अस्पताल में इलाज चला, अंत में मौत जिंदगी पर हावी हो गई और गुड़िया ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. गुड़िया की मौत के बाद देश भर में गुस्से का माहौल बना हुआ है. जगह-जगह महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ रही हैवानियत की घटनाओं को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं.
गीतांजलि वेलफेयर एजुकेशन समिति द्वारा हाथरस की बेटी की आत्मा की शांति के लिए जिला मुख्यालय के बाहर यज्ञ किया गया. दरिंदगी के कारण जिंदगी की जंग हार चुकी हाथरस की बेटी की आत्मा की शांति और उसको इंसाफ दिलाने के लिए यज्ञ किया गया. यज्ञ के दौरान महिलाओं ने गायत्री मंत्र का उच्चारण किया.
मौत की सजा की मांग
संस्था की सचिव वंदना चौधरी ने सरकार से अनुरोध किया कि हाथरस की बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले दरिंदों को उसी जगह पर ले जाकर मौत की सजा दी जाए. ताकि इस तरह की घटना दोहराई ना जा सके ताकि फिर किसी मासूम की इज्जत और जिंदगी से कोई खेल ना सके. 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का नारा तब सफल होगा.
उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करती हैं कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच सीबीआई के माध्यम से कराई जाए. ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके और दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए. यज्ञ में रेखा चौधरी एडवोकेट, बबीता डागर, ऋचा सूद समेत कई महिलाएं मौजूद रहीं.