नई दिल्ली/गाजियाबाद: योग को लेकर गाजियाबाद एक नया इतिहास लिखने वाला है, सुप्रसिद्ध योग गुरु गाजियाबाद में कपालभाति योग क्रिया का रिकॉर्ड बनने जा रहा हैं. अयोध्या के सुप्रसिद्ध योग गुरु 51 घंटे तक लगातार कपालभाति योग क्रिया करेंगे. इसकी जानकारी योगी ने दी.
इस दौरान स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी भी वहां मौजूद रहेंगे जिसमें चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. गाजियाबाद के एक शिक्षा संस्थान में योग का एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. इसमें दिल्ली-एनसीआर का पहला योग रिकॉर्ड बनाने के लिए अयोध्या निवासी सुप्रसिद्ध योग गुरु स्वामी महेश योगी, कपालभाति योग क्रिया करेंगे.
बताया जा रहा है कि 51 घंटे तक लगातार योग क्रिया करते रहेंगे, जो एक रिकॉर्ड होगा. इससे पहले भी वो इस तरह का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं, लेकिन अब वो शिक्षा संस्थान में स्कूल और कॉलेज के बच्चों के बीच इस रिकॉर्ड को कायम करेंगे. एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम भी इस दौरान मौजूद रहेगी और कैमरे की निगरानी में योग गुरु रहेंगे.
योग गुरु महेश योगी का कहना है कि कपालभाति योग क्रिया अपने आप में एक ऐसी योग क्रिया है जिससे कई घातक बीमारियों को दूर किया जा सकता है. इसमें लाइलाज कैंसर और अन्य कई बीमारियां भी शामिल हैं. जिनको इस योग क्रिया से दूर किया जा सकता है, लेकिन अगर इस योग क्रिया को गलत तरीके से किया जाए तो कई बीमारियां घेर सकती हैं. इसलिए 51 घंटे तक लगातार वह इस योग क्रिया को करके लोगों को इस क्रिया से अवगत कराएंगे. कार्यक्रम को कपालभाती मैराथन और चित्र प्रदर्शनी का नाम दिया गया है. 1 अप्रैल से 3 अप्रैल के बीच में योग कार्यक्रम चलेगा.