नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर बस स्टैंड के पास मौजूद ममता वाली गली के चौराहे के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ है. इस वजह से आसपास मौजूद फैक्ट्री मालिकों और कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लॉकडाउन के बाद से लगा कूड़े का ढेर
नीरज गुप्ता ने बताया कि वह इस कूड़े की शिकायत नगर पालिका परिषद में भी कर चुके हैं. कुछ समय पहले एक बार कूड़े को उठा लिया गया था, लेकिन उसके बाद से हालात फिर ऐसे ही बने हुए हैं. ईटीवी भारत को फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी नरेंद्र ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से फैक्ट्री के पास कूड़े का ढेर लग गया है. उनको कूड़े की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इसमें से बदबू उठ रही है. इसलिए वह चाहते हैं कि कूड़े को जल्द से जल्द उठा लिया जाए.