ETV Bharat / city

विजयनगर में मंदिर के पास खुला शराब का ठेका, विरोध में उतरी महिलाएं - ghaziabad liquor shop

विजयनगर में ठेके का विरोध करने पहुंची महिलाओं को फिलहाल भरोसा दिया गया है कि उनकी शिकायत पर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. महिलाओं ने कहा है कि किसी भी सूरत में शराब का ठेका रिहायशी इलाके में नहीं खोलने दिया जाएगा.

Women protest against opening of liquor shop near temple in Vijayanagar ghaziabad
विजयनगर शराब ठेका
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 3:49 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: विजयनगर इलाके में सैकड़ों महिलाएं शराब का ठेका बंद करवाने के लिए पहुंच गईं. महिलाओं का आरोप है कि इलाके में मंदिर और गुरुद्वारा होने के बावजूद यहां शराब का ठेका खोल दिया गया. महिलाओं ने ये भी आरोप लगाया है कि जिस समय अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन हो रहा था, ठीक उसी समय गाजियाबाद के रिहायशी इलाके में शराब का ठेका खोला जा रहा था.

प्रदर्शन करती महिलाएं

अधिकारियों ने महिलाओं को समझाया

ठेका खोलने का विरोध महिलाओं ने कल भी किया था. शुक्रवार को मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को शांत कराया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से ही शराब का ठेका यहां खोला गया है, लेकिन महिलाओं की शिकायत को जिला प्रशासन तक पहुंचाएंगे.

फिलहाल महिलाओं को भरोसा दिया गया है कि उनकी शिकायत पर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. महिलाओं ने कहा है कि किसी भी सूरत में शराब का ठेका रिहायशी इलाके में नहीं खोलने दिया जाएगा.

महिलाओं ने टीका लगाकर खाई कसम

दरअसल कल भी हमने अपनी एक रिपोर्ट में दिखाया था कि महिलाओं ने कसम खाई है कि वह इस ठेके को बंद करवा कर रहेंगी. महिलाओं का कहना है कि उन्होंने अपने माथे पर टीका लगाया है और इस कसम को निभाने की बात पूरी तरह से ठान ली है. महिलाएं ठेका बंद ना करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे रही हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: विजयनगर इलाके में सैकड़ों महिलाएं शराब का ठेका बंद करवाने के लिए पहुंच गईं. महिलाओं का आरोप है कि इलाके में मंदिर और गुरुद्वारा होने के बावजूद यहां शराब का ठेका खोल दिया गया. महिलाओं ने ये भी आरोप लगाया है कि जिस समय अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन हो रहा था, ठीक उसी समय गाजियाबाद के रिहायशी इलाके में शराब का ठेका खोला जा रहा था.

प्रदर्शन करती महिलाएं

अधिकारियों ने महिलाओं को समझाया

ठेका खोलने का विरोध महिलाओं ने कल भी किया था. शुक्रवार को मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को शांत कराया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से ही शराब का ठेका यहां खोला गया है, लेकिन महिलाओं की शिकायत को जिला प्रशासन तक पहुंचाएंगे.

फिलहाल महिलाओं को भरोसा दिया गया है कि उनकी शिकायत पर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. महिलाओं ने कहा है कि किसी भी सूरत में शराब का ठेका रिहायशी इलाके में नहीं खोलने दिया जाएगा.

महिलाओं ने टीका लगाकर खाई कसम

दरअसल कल भी हमने अपनी एक रिपोर्ट में दिखाया था कि महिलाओं ने कसम खाई है कि वह इस ठेके को बंद करवा कर रहेंगी. महिलाओं का कहना है कि उन्होंने अपने माथे पर टीका लगाया है और इस कसम को निभाने की बात पूरी तरह से ठान ली है. महिलाएं ठेका बंद ना करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.