ETV Bharat / city

गाजियाबाद: निर्भया के दोषियों को फांसी दिलाने को राष्ट्रीय सैनिक संस्थान ने किया प्रदर्शन - निर्भया केस न्यूज

निर्भया गैंगरेप में फांसी की सजा में देरी अब लोगों के गुस्से का कारण बन रही है. इसी बीच सोमवार को गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय सैनिक संस्थान के बैनर तले लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने निर्भया के आरोपियों को जल्द फांसी देने की मांग की है.

women in ghaziabad protested against the delay in nirbhaya rape case judgement
निर्भया के दोषियों को फांसी दिलाने के लिए प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 4:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी की सजा को लेकर हो रही देरी के खिलाफ देशभर में गुस्से का माहौल बना हुआ है. सोमवार को गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय सैनिक संस्थान के बैनर तले लोगों ने निर्भया के गुनहगारों की फांसी में हो रही देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

निर्भया के दोषियों को फांसी दिलाने के लिए प्रदर्शन

'एक बड़ी समस्या है महिलाओं के साथ अपराध'

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कोई बदलाव तब तक नहीं आता जब तक उसमे महिलाओं की भरपूर भागीदारी ना हो. वर्तमान में देश में अनेकों समस्याएं हैं परंतु एक बड़ी समस्या है 'महिलाओं के साथ अपराध', हमारे देश का कानून और संविधान ऐसा बना है कि इसमें गुनाहगार को बचाने के लिए एक के बाद एक अदालत सामने आ जाती हैं. ऐसा प्रतीत होता है जैसे पीड़ित व्यक्ति का कोई मानव अधिकारी ना हो. निर्भया केस में भी यह साबित होता नजर आ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा में देरी करना एक तरह से महिलाओं का अपमान है.

निर्भया को जल्द से जल्द फांसी के तख्ते पर चढ़ाने के लिए प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के जरिए ज्ञापन भेजा है. प्रदर्शन के दौरान नमिता भल्ला, अंजू शर्मा, राशि पूरी, सविता शर्मा, छाया गुप्ता, जयंती वर्मा, पूजा शर्मा आदि मौजूद रहे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी की सजा को लेकर हो रही देरी के खिलाफ देशभर में गुस्से का माहौल बना हुआ है. सोमवार को गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय सैनिक संस्थान के बैनर तले लोगों ने निर्भया के गुनहगारों की फांसी में हो रही देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

निर्भया के दोषियों को फांसी दिलाने के लिए प्रदर्शन

'एक बड़ी समस्या है महिलाओं के साथ अपराध'

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कोई बदलाव तब तक नहीं आता जब तक उसमे महिलाओं की भरपूर भागीदारी ना हो. वर्तमान में देश में अनेकों समस्याएं हैं परंतु एक बड़ी समस्या है 'महिलाओं के साथ अपराध', हमारे देश का कानून और संविधान ऐसा बना है कि इसमें गुनाहगार को बचाने के लिए एक के बाद एक अदालत सामने आ जाती हैं. ऐसा प्रतीत होता है जैसे पीड़ित व्यक्ति का कोई मानव अधिकारी ना हो. निर्भया केस में भी यह साबित होता नजर आ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा में देरी करना एक तरह से महिलाओं का अपमान है.

निर्भया को जल्द से जल्द फांसी के तख्ते पर चढ़ाने के लिए प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के जरिए ज्ञापन भेजा है. प्रदर्शन के दौरान नमिता भल्ला, अंजू शर्मा, राशि पूरी, सविता शर्मा, छाया गुप्ता, जयंती वर्मा, पूजा शर्मा आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 17, 2020, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.