ETV Bharat / city

UP की महिलाएं स्वावलंबी बन सशक्तितकरण का लिख रही हैं इतिहास : बाथम - महिला उत्पीड़न सुरक्षा संबंधी प्रकरण

यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने महात्मा गांधी सभागार में मिशन-शक्ति फेज-3 के तहत महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं व महिला उत्पीड़न सुरक्षा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की. साथ ही यहां विमला बाथम द्वारा महिला जनसुनवाई के लिए उपस्थित 6 महिलाओं के प्रकरणों पर भी सुनवाई की गई.

women commission chairperson
महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 2:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने महात्मा गांधी सभागार में मिशन-शक्ति फेज-3 के तहत महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं व महिला उत्पीड़न सुरक्षा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की. उन्होंने महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं व महिला उत्पीड़न सुरक्षा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि आज प्रदेश की महिलाएं स्वावलंबी बन सशक्तितकरण का इतिहास लिख रही हैं.

विमला बाथम ने कहा कि आज प्रदेश में हजारों की संख्या में ऐसे स्वयं सहायता समूह बने हुए हैं, जहां महिलाओं की कला को न सिर्फ सम्मान मिल रहा है, बल्कि वह आर्थिक रूप से भी मजबूत भी बन रही हैं. इसके अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत भी बेटियों को पढ़ाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि महिलाओं व बेटियों को प्रोत्साहन मिल सके.

women commission chairperson
महिला उत्पीड़न सुरक्षा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा

उन्होंने अधिकारियों को महिलाओं व बच्चों के प्रति हिंसा व अपराधों की रोकथाम करने के लिए कड़े कदम उठाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गाजियाबाद में निरंतर मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्रामों में कार्यक्रम कराए जाएं. साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पीड़िता क्षति पूर्ति योजना, रानी लक्षमी बाई महिला बाल सम्मान कोष, वन स्टाप सेन्टर के अंतर्गत घरेलू हिंसा, भुली-भटकी महिलाओं को दी जाने वाली सहायता के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का भी निरंतर आयोजन किया जाए.

ये भी पढ़ें : गाजीपुर बार्डर : कबड्डी के मैदान में टिकैत हुए चित, देखिए वीडियो

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अल्पसंख्यक विभाग से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना व सामान्य जाति, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के निर्धन परिवार की पुत्रियों की शादी योजना में दिये जाने वाले अनुदान, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना वृद्धावस्था पेंशन की प्रगति की समीक्षा की गई.

ये भी पढ़ें: SC की सख्ती के बाद गाजीपुर बॉर्डर से हटने लगे टेंट, राकेश टिकैत बोले- हमने नहीं किया बंद

विमला बाथम द्वारा महिला जनसुनवाई के लिए उपस्थित 6 महिलाओं के प्रकरणों पर भी सुनवाई की गई और उनकी समस्याओं को मानवीय आधार एवं कानून के अन्तर्गत त्वरित निस्तारण के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने महात्मा गांधी सभागार में मिशन-शक्ति फेज-3 के तहत महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं व महिला उत्पीड़न सुरक्षा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की. उन्होंने महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं व महिला उत्पीड़न सुरक्षा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि आज प्रदेश की महिलाएं स्वावलंबी बन सशक्तितकरण का इतिहास लिख रही हैं.

विमला बाथम ने कहा कि आज प्रदेश में हजारों की संख्या में ऐसे स्वयं सहायता समूह बने हुए हैं, जहां महिलाओं की कला को न सिर्फ सम्मान मिल रहा है, बल्कि वह आर्थिक रूप से भी मजबूत भी बन रही हैं. इसके अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत भी बेटियों को पढ़ाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि महिलाओं व बेटियों को प्रोत्साहन मिल सके.

women commission chairperson
महिला उत्पीड़न सुरक्षा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा

उन्होंने अधिकारियों को महिलाओं व बच्चों के प्रति हिंसा व अपराधों की रोकथाम करने के लिए कड़े कदम उठाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गाजियाबाद में निरंतर मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्रामों में कार्यक्रम कराए जाएं. साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पीड़िता क्षति पूर्ति योजना, रानी लक्षमी बाई महिला बाल सम्मान कोष, वन स्टाप सेन्टर के अंतर्गत घरेलू हिंसा, भुली-भटकी महिलाओं को दी जाने वाली सहायता के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का भी निरंतर आयोजन किया जाए.

ये भी पढ़ें : गाजीपुर बार्डर : कबड्डी के मैदान में टिकैत हुए चित, देखिए वीडियो

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अल्पसंख्यक विभाग से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना व सामान्य जाति, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के निर्धन परिवार की पुत्रियों की शादी योजना में दिये जाने वाले अनुदान, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना वृद्धावस्था पेंशन की प्रगति की समीक्षा की गई.

ये भी पढ़ें: SC की सख्ती के बाद गाजीपुर बॉर्डर से हटने लगे टेंट, राकेश टिकैत बोले- हमने नहीं किया बंद

विमला बाथम द्वारा महिला जनसुनवाई के लिए उपस्थित 6 महिलाओं के प्रकरणों पर भी सुनवाई की गई और उनकी समस्याओं को मानवीय आधार एवं कानून के अन्तर्गत त्वरित निस्तारण के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.