नई दिल्ली/गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव (aap leader neelam yadav) के नेतृत्व में शनिवार को गाजियाबाद में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पश्चिमी प्रांत अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका उपस्थित रहे. इस सम्मेलन में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सैकड़ों महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता भी ली. वहीं महिलाओं को संबोधित करते हुए नीलम यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल हो चुकी है और महिलाओं को दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा भाजपा नेताओं द्वारा महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है और दिन प्रतिदिन महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार में बलात्कारियों को सजा नहीं दी जाती बल्कि उनको माला पहनाकर उनका स्वागत किया जाता है.
उन्होंने कहा कि आज स्कूल हो, कॉलेज हो या कार्यस्थल, कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. यह राज्य सरकार की स्पष्ट रूप से विफलता है. इसी कारण आए दिन प्रदेश में महिलाओं के साथ हिंसा और दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आ जा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे जघन्य अपराध करने के बावजूद भी अपराधी पैसा, पुलिस और राजनीतिक मिलीभगत के कारण उचित सजा नहीं पाते.]
यह भी पढ़ें-भाजपा गुजरात हार रही, इसीलिए आप के खिलाफ अपना रही ऐसे हथकंडे : संजय सिंह
वहीं आम आदमी पार्टी के पश्चिमी प्रांत के अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका ने कहा कि सरकार की विफल व्यवस्थाओं से जनता अस्त व्यस्त हो चुकी है. उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों की लापरवाही से महिलाओं में भय और तनाव पैदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल आज पीड़ितों की बात सुनने को भी तैयार नहीं, जिस कारण लोगों का न्याय पर से विश्वास उठता जा रहा है और यह एक चिंता का विषय है. आम आदमी पार्टी और उसके कार्यकर्ता, जनता की समस्याओं में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं. सोमेंद्र ढाका ने कहा कि आम आदमी पार्टी महिलाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही है ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो. इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव रेखा जयसवाल, प्रदेश उपाध्यक्षा नरगिस खान, प्रदेश सचिव मंजू गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति उपाध्याय, गाजियाबाद की महिला जिला अध्यक्ष कल्पना वर्मा, जिला महासचिव विवाह सिंह, पूजा चौधरी जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव हरमीत कौर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप