ETV Bharat / city

कहां गई गाजियाबाद की कोमल? हिंडन नदी में 2 दिन तक तलाशते रहे गोताखोर - mystery

गाजियाबाद में वसुंधरा इलाके के पास हिंडन नदी की नहर में NDRF की टीम कोमल नाम की महिला को तलाश रही है. 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बावजूद कोमल का कुछ पता नहीं लगा. रविवार को भी दिनभर कोमल की तलाश चलती रही.

लापता कोमल
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 8:38 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोमल नाम की युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है, युवती की गाड़ी हिंडन नदी के पास मिली, तो ऐसी आशंका है कि युवती नदी में कूदी हो, इसलिए उसे तलाशने में 24 घंटे से गोताखोर लगे हुए हैं. NDRF की टीम भी लगाई गई लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया.

अलीगढ़ की कोमल 2 दिन से गायब

गाड़ी में मिली चिट्ठी
गाजियाबाद में वसुंधरा इलाके के पास हिंडन नदी में NDRF की टीम कोमल नाम की युवती को तलाश रही है. अलीगढ़ की रहने वाली कोमल की गाड़ी शनिवार को हिंडन नदी के किनारे मिली थी. गाड़ी में एक चिट्ठी थी जो कथित तौर पर कोमल ने लिखी थी. लेटर में लिखा था कि उसके ससुराल वाले उसे परेशान करते हैं.
आशंका जताई गई कि इसके बाद कोमल नदी में कूद गई होगी. लेकिन 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बावजूद कोमल का कुछ पता नहीं लगा. रविवार को भी दिनभर कोमल की तलाश चलती रही.
कोमल जिंदा भी है या नहीं?
NDRF की स्पेशल बोट मंगवाई गई. NDRF के गोताखोर हिंडन नदी से लेकर दिल्ली की तरफ जाने वाली नहर तक भी तलाश करते रहे. लेकिन कोमल का कुछ पता नहीं चला. नदी में तलाशी का ऑपरेशन बंद कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक हिंडन नदी में पानी इतना नहीं है कि कोमल दूर तक बह कर चली गई हो. ऐसे में माना जा रहा है कि कोमल नदी में कूदी ही नहीं है.
क्या कोमल किसी मुश्किल में फंसी हुई है?
लेकिन सवाल यह है कि अगर कोमल नदी में नहीं कूदी है तो उसके साथ क्या हुआ है? इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं.
परिवार ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप
माना जा रहा है कि मामले में नया मोड़ आ सकता है. हालांकि कोमल के परिवार वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप भी लगाया था. दिल्ली में कोमल के ससुराल वालों के पास एक टीम पहुंची और उनसे पूछताछ भी की गई, फिलहाल टीम अपनी जांच पड़ताल कर रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोमल नाम की युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है, युवती की गाड़ी हिंडन नदी के पास मिली, तो ऐसी आशंका है कि युवती नदी में कूदी हो, इसलिए उसे तलाशने में 24 घंटे से गोताखोर लगे हुए हैं. NDRF की टीम भी लगाई गई लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया.

अलीगढ़ की कोमल 2 दिन से गायब

गाड़ी में मिली चिट्ठी
गाजियाबाद में वसुंधरा इलाके के पास हिंडन नदी में NDRF की टीम कोमल नाम की युवती को तलाश रही है. अलीगढ़ की रहने वाली कोमल की गाड़ी शनिवार को हिंडन नदी के किनारे मिली थी. गाड़ी में एक चिट्ठी थी जो कथित तौर पर कोमल ने लिखी थी. लेटर में लिखा था कि उसके ससुराल वाले उसे परेशान करते हैं.
आशंका जताई गई कि इसके बाद कोमल नदी में कूद गई होगी. लेकिन 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बावजूद कोमल का कुछ पता नहीं लगा. रविवार को भी दिनभर कोमल की तलाश चलती रही.
कोमल जिंदा भी है या नहीं?
NDRF की स्पेशल बोट मंगवाई गई. NDRF के गोताखोर हिंडन नदी से लेकर दिल्ली की तरफ जाने वाली नहर तक भी तलाश करते रहे. लेकिन कोमल का कुछ पता नहीं चला. नदी में तलाशी का ऑपरेशन बंद कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक हिंडन नदी में पानी इतना नहीं है कि कोमल दूर तक बह कर चली गई हो. ऐसे में माना जा रहा है कि कोमल नदी में कूदी ही नहीं है.
क्या कोमल किसी मुश्किल में फंसी हुई है?
लेकिन सवाल यह है कि अगर कोमल नदी में नहीं कूदी है तो उसके साथ क्या हुआ है? इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं.
परिवार ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप
माना जा रहा है कि मामले में नया मोड़ आ सकता है. हालांकि कोमल के परिवार वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप भी लगाया था. दिल्ली में कोमल के ससुराल वालों के पास एक टीम पहुंची और उनसे पूछताछ भी की गई, फिलहाल टीम अपनी जांच पड़ताल कर रही है.

Intro:गाजियाबाद की एक नदी के भीतर पिछले 24 घंटे से गोताखोर लगे हैं। एनडीआरएफ की टीम भी लगाई गई है। तलाश एक विवाहिता की हो रही है। दिल्ली की नदी तक तलाश कर ली गई है। कई बोट लगाई गई हैं। लेकिन विवाहिता कहां है किसी को नहीं पता। आखिर क्या हुआ है इस विवाहिता के साथ? जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ।


Body:गाजियाबाद में वसुंधरा इलाके के पास हिंडन नदी की नहर में एनडीआरएफ की टीम कोमल नाम की महिला को तलाश रही है। कोमल की गाड़ी शनिवार को हिंडन नदी के किनारे मिली थी। गाड़ी में एक लेटर था जो कथित रूप से कोमल के द्वारा लिखा हुआ बताया गया। लेटर में लिखा था कि उसे के ससुराल वाले उसे परेशान करते हैं। इसके बाद आशंका जताई गई कि कोमल नदी में कूद गई होगी। लेकिन 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बावजूद कोमल का कुछ पता नहीं लगा। रविवार को भी दिनभर कोमल की तरह चलती रही। एनडीआरएफ की स्पेशल बोट मंगवाई गई। एनडीआरएफ के गोताखोर हिंडन नदी से लेकर दिल्ली की तरफ जाने वाली नहर तक भी तलाश करते रहे। लेकिन कोमल का कुछ पता नहीं चला। फिलहाल तलाशी का ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। हिंडन नदी में पानी इतना नहीं है कि कोमल दूर तक बह कर चली गई होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि कोमल नदी में कूदी ही नहीं है। लेकिन सवाल यह है कि अगर कोमल नदी में नहीं कूदी है तो उसके साथ क्या हुआ है? इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। माना जा रहा है कि मामले में नया मोड़ आ सकता है। हालांकि कोमल के परिवार वालों ने कोमल के ससुराल वालों पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप भी लगाया था।दिल्ली में कोमल के ससुराल वालों के पास एक टीम गई जिसने जांच पड़ताल शुरू की है। और उनसे पूछताछ भी की गई है।


Conclusion:सवाल यह है कि क्या साजिश के तहत कोमल की गाड़ी हिंडन नदी के किनारे छोड़ी गई?
जिसमें एक लेटर भी रखा गया?
क्या कोमल किसी मुश्किल में फंसी हुई है?
कोमल जिंदा भी है या नहीं?
आखिर नवविवाहिता कोमल के साथ ऐसा क्या हो गया कि उसने अब तक अपने परिवार से कांटेक्ट नहीं किया? ऐसे तमाम सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस को तलाशने हैं।

बाइट विश्वकर्मा एस आई एडीआर एफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.