ETV Bharat / city

महिला ने एक साथ दिया चार बच्चों को जन्म, एक दिन पहले ही यूपी में जारी हुई जनसंख्या नीति - चार बच्चों का एक साथ जन्म

गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया. इसमें 3 लड़के और 1 लड़की है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले ही जनसंख्या नीति जारी की है. यदि ये ड्राफ्ट कानून में बदला तो UP में भविष्य में जिनके 2 से ज्यादा बच्चे होंगे, उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी.

गाजियाबाद में महिला ने एक साथ दिया चार बच्चों को जन्म
गाजियाबाद में महिला ने एक साथ दिया चार बच्चों को जन्म
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 3:03 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 9:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. सोमवार को महिला ने तीन लड़कों और एक लड़की को जन्म दिया. डॉक्टर के मुताबिक, बच्चों का जन्म IVF (इनविट्रो फर्टिलाइजेशन) तकनीक से हुआ है. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी एक महिला को सोमवार रात करीब तीन बजे लेबर पेन के चलते यशोदा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार और जांच के बाद महिला को तुरंत लेबर रूम में ले जाया गया. यशोदा अस्पताल की उपाध्यक्ष और वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शशि अरोड़ा और उनकी टीम ने तुरंत ही मरीज का उपचार शुरू कर दिया.

गाजियाबाद में महिला ने एक साथ दिया चार बच्चों को जन्म



ऑपरेशन के दौरान वरिष्ठ नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ (मेजर) सचिन दुबे ऑपरेशन थिएटर में उपलब्ध रहे. डॉ शशि अरोड़ा ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया और महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया, जिसमें तीन लड़के और एक लड़की है. जन्म के तुरंत बाद चारों बच्चों को डॉ सचिन दुबे के संरक्षण में नर्सरी में भेज दिया गया.

चार बच्चों में तीन लड़के और एक लड़की
चार बच्चों में तीन लड़के और एक लड़की
डॉ शशि अरोड़ा ने बताया मां और चारों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ है. बच्चों का जन्म समय से पहले हुआ है. ऐसे में बच्चों का वजन थोड़ा कम है. ऑपरेशन तक गर्भावस्था को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती थी. 33 हफ्ते तीन दिन तक चारों बच्चे मां के गर्भ में रहे. इस तरह के ऑपरेशन भी काफी चुनौतीपूर्ण होते हैं क्योंकि खून बहने का खतरा बना रहता है. 40 मिनट में यशोदा अस्पताल की टीम ने आपरेशन को पूरा किया.
गाजियाबाद में 4 बच्चों को जन्म.
गाजियाबाद में 4 बच्चों को जन्म.

यूपी में अभी हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का ड्राफ्ट पेश किया था, जिसमें दो से अधिक बच्चों को सरकारी नौकरी और चुनाव न लड़ने समेत कई योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि ऐसे मामलों यानी जुड़वां बच्चों के केस में छूट भी दी गई है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. सोमवार को महिला ने तीन लड़कों और एक लड़की को जन्म दिया. डॉक्टर के मुताबिक, बच्चों का जन्म IVF (इनविट्रो फर्टिलाइजेशन) तकनीक से हुआ है. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी एक महिला को सोमवार रात करीब तीन बजे लेबर पेन के चलते यशोदा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार और जांच के बाद महिला को तुरंत लेबर रूम में ले जाया गया. यशोदा अस्पताल की उपाध्यक्ष और वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शशि अरोड़ा और उनकी टीम ने तुरंत ही मरीज का उपचार शुरू कर दिया.

गाजियाबाद में महिला ने एक साथ दिया चार बच्चों को जन्म



ऑपरेशन के दौरान वरिष्ठ नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ (मेजर) सचिन दुबे ऑपरेशन थिएटर में उपलब्ध रहे. डॉ शशि अरोड़ा ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया और महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया, जिसमें तीन लड़के और एक लड़की है. जन्म के तुरंत बाद चारों बच्चों को डॉ सचिन दुबे के संरक्षण में नर्सरी में भेज दिया गया.

चार बच्चों में तीन लड़के और एक लड़की
चार बच्चों में तीन लड़के और एक लड़की
डॉ शशि अरोड़ा ने बताया मां और चारों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ है. बच्चों का जन्म समय से पहले हुआ है. ऐसे में बच्चों का वजन थोड़ा कम है. ऑपरेशन तक गर्भावस्था को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती थी. 33 हफ्ते तीन दिन तक चारों बच्चे मां के गर्भ में रहे. इस तरह के ऑपरेशन भी काफी चुनौतीपूर्ण होते हैं क्योंकि खून बहने का खतरा बना रहता है. 40 मिनट में यशोदा अस्पताल की टीम ने आपरेशन को पूरा किया.
गाजियाबाद में 4 बच्चों को जन्म.
गाजियाबाद में 4 बच्चों को जन्म.

यूपी में अभी हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का ड्राफ्ट पेश किया था, जिसमें दो से अधिक बच्चों को सरकारी नौकरी और चुनाव न लड़ने समेत कई योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि ऐसे मामलों यानी जुड़वां बच्चों के केस में छूट भी दी गई है.

Last Updated : Jul 12, 2021, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.