ETV Bharat / city

गाजियाबाद: उड़ती हुई पतंग बनी हादसा का कारण, छत पर खाना बना रही महिला झुलसी

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:53 PM IST

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके में उड़ती हुई पतंग की वजह से महिला बुरी तरह से झुलस गई. महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

woman attacked through kite string at sahibabad in ghaziabad
उड़ती हुई पतंग के कारण महिला बनी हादसे का शिकार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोमवार को गाजियाबाद में उड़ती हुई पतंग की वजह से भयानक हादसा हो गया. जिसमें एक महिला बुरी तरह से झुलस गई. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके का है. बताया जा रहा है कि शाम के समय घर की छत पर ये महिला खाना बना रही थी, तभी एक कटी हुई पतंग घर के थोड़ी दूरी से जा रही बिजली की तारों में अटक गई. देखते ही देखते पतंग में बंधा हुआ प्लास्टिक का मांझा तारों में बुरी तरह से उलझ गया. पतंग का मांझा काफी दूर तक लटका हुआ था. जिसकी चपेट में महिला भी आ गई. महिला को बुरी तरह से करंट लगा और वो झुलस गई. महिला को पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान घर में शॉर्ट सर्किट भी हुआ है.

उड़ती हुई पतंग के कारण महिला बनी हादसे का शिकार
जांच के बाद होगा साफ
मौके पर लोगों का कहना है कि पतंग में अटका हुआ मांझा प्लास्टिक का था और वह चाइनीज मांझा हो सकता है. क्योंकि चाइनीज मांझा पहले भी इसी तरह और इससे मिलते-जुलते हादसों का कारण बनता रहा है. हालांकि मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है और पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि हादसे का पुख्ता कारण क्या था. घर में शॉर्ट सर्किट होने के बाद बिजली के कई सॉकेट में चिंगारी भी निकली है.
किराए पर रहते हैं पति-पत्नी
घायल महिला पति और दो बच्चों के साथ इलाके में किराए पर रहती है. घर की छत पर ही वो रोजाना शाम को खाना बनाते हैं. लेकिन यह शाम इतनी भयानक रूप ले लेगी, यह किसी ने सोचा नहीं था और ऐसा तो बिल्कुल नहीं सोचा था कि एक उड़ती हुई पतंग की वजह से इतना भयानक हादसा हो जाएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोमवार को गाजियाबाद में उड़ती हुई पतंग की वजह से भयानक हादसा हो गया. जिसमें एक महिला बुरी तरह से झुलस गई. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके का है. बताया जा रहा है कि शाम के समय घर की छत पर ये महिला खाना बना रही थी, तभी एक कटी हुई पतंग घर के थोड़ी दूरी से जा रही बिजली की तारों में अटक गई. देखते ही देखते पतंग में बंधा हुआ प्लास्टिक का मांझा तारों में बुरी तरह से उलझ गया. पतंग का मांझा काफी दूर तक लटका हुआ था. जिसकी चपेट में महिला भी आ गई. महिला को बुरी तरह से करंट लगा और वो झुलस गई. महिला को पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान घर में शॉर्ट सर्किट भी हुआ है.

उड़ती हुई पतंग के कारण महिला बनी हादसे का शिकार
जांच के बाद होगा साफ
मौके पर लोगों का कहना है कि पतंग में अटका हुआ मांझा प्लास्टिक का था और वह चाइनीज मांझा हो सकता है. क्योंकि चाइनीज मांझा पहले भी इसी तरह और इससे मिलते-जुलते हादसों का कारण बनता रहा है. हालांकि मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है और पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि हादसे का पुख्ता कारण क्या था. घर में शॉर्ट सर्किट होने के बाद बिजली के कई सॉकेट में चिंगारी भी निकली है.
किराए पर रहते हैं पति-पत्नी
घायल महिला पति और दो बच्चों के साथ इलाके में किराए पर रहती है. घर की छत पर ही वो रोजाना शाम को खाना बनाते हैं. लेकिन यह शाम इतनी भयानक रूप ले लेगी, यह किसी ने सोचा नहीं था और ऐसा तो बिल्कुल नहीं सोचा था कि एक उड़ती हुई पतंग की वजह से इतना भयानक हादसा हो जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.