ETV Bharat / city

गाजियाबादः महिला ने लिव इन पार्टनर पर लगाया धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आराेप - गाजियाबाद में महिला ने लगाया धर्म परिवर्तन करने का आरोप

गाजियाबाद में कथित रूप से लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने आठ साल बाद अपने लिव इन पार्टनर पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

गाजियाबाद में लव जिहाद का मामला
गाजियाबाद में लव जिहाद का मामला
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 2:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः इंदिरापुरम में पिछले आठ साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही एक महिला ने अपने पार्टनर (live in partner) पर धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसका पार्टनर अपना धर्म छिपाकर उसके साथ रह रहा था. इस दौरान महिला को एक बच्चा भी हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता का कहना है कि उसे अपने पार्टनर के धर्म के बारे में तब पता चला, जब वह बिहार के अररिया स्थित उसके गांव गई. इसके बाद उसका पार्टनर उसे धर्म परिवर्तन कराने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया. उसने बताया कि उसके पार्टनर का नाम शाहनवाज है. लेकिन, वह उसे सुमित यादव के नाम से जानती थी. पीड़िता के मुताबिक उसका लिव-इन पार्टनर (live in partner) शाहरुख खान का फैन है. इसलिए वह महिला का नाम गाैरी खान और बेटे का नाम आर्यन रखना चाहता था. इसके लिए वह लगातार पीड़िता पर दबाव भी बना रहा था.

गाजियाबाद में लव जिहाद का मामला


ये भी पढ़ें- आत्महत्या का प्रयासः बीटेक के छात्र ने प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन से सड़क पर लगाई छलांग


सोशल मीडिया पर लोग इस मामले को लव जिहाद का मामला कह रहे हैं. हालांकि आठ साल बाद मामला सामने आने की बात पर भी लोगों को शक है. पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबादः इंदिरापुरम में पिछले आठ साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही एक महिला ने अपने पार्टनर (live in partner) पर धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसका पार्टनर अपना धर्म छिपाकर उसके साथ रह रहा था. इस दौरान महिला को एक बच्चा भी हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता का कहना है कि उसे अपने पार्टनर के धर्म के बारे में तब पता चला, जब वह बिहार के अररिया स्थित उसके गांव गई. इसके बाद उसका पार्टनर उसे धर्म परिवर्तन कराने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया. उसने बताया कि उसके पार्टनर का नाम शाहनवाज है. लेकिन, वह उसे सुमित यादव के नाम से जानती थी. पीड़िता के मुताबिक उसका लिव-इन पार्टनर (live in partner) शाहरुख खान का फैन है. इसलिए वह महिला का नाम गाैरी खान और बेटे का नाम आर्यन रखना चाहता था. इसके लिए वह लगातार पीड़िता पर दबाव भी बना रहा था.

गाजियाबाद में लव जिहाद का मामला


ये भी पढ़ें- आत्महत्या का प्रयासः बीटेक के छात्र ने प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन से सड़क पर लगाई छलांग


सोशल मीडिया पर लोग इस मामले को लव जिहाद का मामला कह रहे हैं. हालांकि आठ साल बाद मामला सामने आने की बात पर भी लोगों को शक है. पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 28, 2022, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.