ETV Bharat / city

अवैध संबंध में रोड़ा बना पति तो प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कर दी हत्या - पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

मोदीनगर में एक हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके भाई को गिरफ्तार किया है. हत्यारोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चाकू और वारदात में इस्तेमाल किया गया सामान बरामद कर लिया गया है.

ghaziabad news
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 7:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में 28 अक्तूबर को हुई हारुन नामक ड्राइवर की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने हारुन की पत्नी व उसके ममेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. बीते 28 तारीख को मोदीनगर के आबिदपुर मानकी इलाके के पास तालाब में एक व्यक्ति की लाश मिली थी. लाश का गला काट कर सिर को धड़ से अलग किया गया था. खून को टपकने से रोकने के लिए पॉलिथीन बांधी गई थी. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो लाश की पहचान इलाके के हारून नाम के व्यक्ति के रूप में हुई.

इस मामले में पुलिस ने हारून की पत्नी नरगिस से बात की तो उसने पहले मामले में हत्या से संबंधित जानकारी होने से इंकार कर दिया. पुलिस जांच में यह सामने आया कि जिस तालाब में लाश मिली है, वहां पर नरगिस और आस मोहम्मद नाम का व्यक्ति देखे गए थे. कड़ी पूछताछ की गई तो नरगिस ने राज उगल दिया. इसके बाद उसने आस मोहम्मद का पता भी बता दिया. मरने वाला हारून और आस मोहम्मद रिश्तेदार थे. आस मोहम्मद और नरगिस को गिरफ्तार कर लिया गया है.

शर्मसार हुआ रिश्ता

नरगिस ने अपने पति हारून की हत्या आस मोहम्मद के साथ मिलकर की थी. इसका कारण यह था कि आस मोहम्मद और नरगिस के बीच अवैध संबंध थे.किसी भी सूरत में आस मोहम्मद चाहता था कि नरगिस का रिश्ता हारून से खत्म हो जाए. नरगिस खुद चाहती थी कि उसे पति हारुन से छुटकारा मिल जाए. इसके लिए आस मोहम्मद ने नरगिस के कहने पर हारून की हत्या का प्लान तैयार किया था.

ये भी पढ़ें : संगम विहार में दहेज के लिए ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या

पूछताछ में आस मोहम्मद ने बताया कि उसने हारून को विश्वास में लेकर अपने घर बुलाया था, जहां पर नरगिस भी पहुंच गई थी. हारून पर आस मोहम्मद ने हमला कर दिया. इसके बाद उसकी मौत हो गई. इसके बाद नरगिस के साथ मिलकर हारुन का गला काट दिया गया. लाश के दोनों टुकड़ों को पन्नी में लपेट दिया गया था, जिससे खून जमीन पर न टपके. लाश को तालाब में ठिकाने लगा दिया गया था.

पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि हारून काफी शराब पीता था और नरगिस से मारपीट करता था. इससे नरगिस परेशान हो चुकी थी और उसने रिश्ते में हारून के भाई लगने वाले आस मोहम्मद से मदद मांगी थी. इसी मदद के दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध हो गए थे. नरगिस के पास से वह मोबाइल फोन और सिम भी बरामद कर लिया गया है, जो आस मोहम्मद से बातचीत करने के लिए उसने अलग से लिया हुआ था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में 28 अक्तूबर को हुई हारुन नामक ड्राइवर की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने हारुन की पत्नी व उसके ममेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. बीते 28 तारीख को मोदीनगर के आबिदपुर मानकी इलाके के पास तालाब में एक व्यक्ति की लाश मिली थी. लाश का गला काट कर सिर को धड़ से अलग किया गया था. खून को टपकने से रोकने के लिए पॉलिथीन बांधी गई थी. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो लाश की पहचान इलाके के हारून नाम के व्यक्ति के रूप में हुई.

इस मामले में पुलिस ने हारून की पत्नी नरगिस से बात की तो उसने पहले मामले में हत्या से संबंधित जानकारी होने से इंकार कर दिया. पुलिस जांच में यह सामने आया कि जिस तालाब में लाश मिली है, वहां पर नरगिस और आस मोहम्मद नाम का व्यक्ति देखे गए थे. कड़ी पूछताछ की गई तो नरगिस ने राज उगल दिया. इसके बाद उसने आस मोहम्मद का पता भी बता दिया. मरने वाला हारून और आस मोहम्मद रिश्तेदार थे. आस मोहम्मद और नरगिस को गिरफ्तार कर लिया गया है.

शर्मसार हुआ रिश्ता

नरगिस ने अपने पति हारून की हत्या आस मोहम्मद के साथ मिलकर की थी. इसका कारण यह था कि आस मोहम्मद और नरगिस के बीच अवैध संबंध थे.किसी भी सूरत में आस मोहम्मद चाहता था कि नरगिस का रिश्ता हारून से खत्म हो जाए. नरगिस खुद चाहती थी कि उसे पति हारुन से छुटकारा मिल जाए. इसके लिए आस मोहम्मद ने नरगिस के कहने पर हारून की हत्या का प्लान तैयार किया था.

ये भी पढ़ें : संगम विहार में दहेज के लिए ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या

पूछताछ में आस मोहम्मद ने बताया कि उसने हारून को विश्वास में लेकर अपने घर बुलाया था, जहां पर नरगिस भी पहुंच गई थी. हारून पर आस मोहम्मद ने हमला कर दिया. इसके बाद उसकी मौत हो गई. इसके बाद नरगिस के साथ मिलकर हारुन का गला काट दिया गया. लाश के दोनों टुकड़ों को पन्नी में लपेट दिया गया था, जिससे खून जमीन पर न टपके. लाश को तालाब में ठिकाने लगा दिया गया था.

पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि हारून काफी शराब पीता था और नरगिस से मारपीट करता था. इससे नरगिस परेशान हो चुकी थी और उसने रिश्ते में हारून के भाई लगने वाले आस मोहम्मद से मदद मांगी थी. इसी मदद के दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध हो गए थे. नरगिस के पास से वह मोबाइल फोन और सिम भी बरामद कर लिया गया है, जो आस मोहम्मद से बातचीत करने के लिए उसने अलग से लिया हुआ था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.