ETV Bharat / city

जानिए गाजीपुर बॉर्डर पर कब से आना-जाना हाे सकेगा शुरू

यूपी से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आ सकती है. गाजीपुर बॉर्डर यानी कि नेशनल हाईवे नाै को कल बुधवार शाम तक खोला (highway will open soon) जा सकता है. हाईवे पर साफ सफाई का काम लगभग पूरा हो चुका है.

गाजीपुर बॉर्डर
गाजीपुर बॉर्डर
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 6:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) के अधिकारियों की मानें ताे किसान आंदोलन (farmers movement ends) के दाैरान गाजीपुर बॉर्डर के पास हाईवे पर जो डैमेज हुआ था, उसके रिपेयर का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. पुलिस ने भी नेशनल हाईवे नाै पर मंच वाले हिस्से के पास जो बैरिकेड लगायी थी उसे हटा दी गयी है.

आपको बता दें, किसान आंदोलन खत्म होने के कुछ दिन बाद तक भी गाजीपुर बॉर्डर वाले हिस्से पर नेशनल हाईवे नाै और उसकी साइड वाली लेन को आम ट्रैफिक के लिए नहीं खोली जा सकी हैं. इसकी वजह यह है कि किसानों ने जो टेंट लगाए थे, उन्हें हटाने का काम धीमी गति से (Farmers leaving from Ghazipur border) हुआ. कारण यह था कि हाइवे पर कीलें गाड़कर सीमेंट के पक्के बेस तैयार कर दिए गए थे.

इसे भी पढ़ेंः कल से शुरू होगी दिल्ली-काठमांडू बस सेवा, कोरोना के बाद की गई थी बंद

इन्हीं कीलों को निकालने और सीमेंट का बेस हटाने में हाईवे अथॉरिटी को सबसे ज्यादा वक्त लगा है. मौके पर मौजूद NHAI के अधिकारी अखिलेंद्र सिंह ने बताया कि सभी डिपार्टमेंट के साथ मिलकर यह काम लगभग कंप्लीट कर लिया गया है. मंगलवार देर शाम या बुधवार सुबह नेशनल हाईवे नाै के बीच की लेन आम लोगों के लिए खोली जा सकती है.

इसे भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी कांड: SIT के खुलासे बाद BKU ने दोहराई गृह राज्यमंत्री की गिरफ्तारी की मांग


नेशनल हाईवे नाै पर मंच वाली जगह पर जितनी बैरिकेड लगी थी, मंगलवार को पुलिस ने बैरिकेड हटा दी (Barricading removed from Ghazipur border) है. इन बैरिकेड को बड़े ट्रक में लादकर यहां से यूपी पुलिस के कर्मी वापस ले गए. गाजीपुर बॉर्डर पर हुए बदलाव की बात करें, तो अब दूर तक हाईवे बिल्कुल साफ नजर आ रहा है. हालांकि साइड वाली लेन पर अब भी कुछ टेंट लगे हुए हैं.

इसलिए माना यह जा रहा है कि बुधवार को अगर बीच वाली हाईवे की लेन खुलती है, तो लोगों को अच्छी खासी राहत मिलेगी. लेकिन पूर्ण रूप से राहत मिलने में अभी एक से दाे दिन का वक्त और लग सकता है. क्योंकि साइड वाली लेन पर टेंट हटने के बाद साफ सफाई हाेगी. उसके बाद साइड वाली लेन खोली जाएगी. यही साइड वाली लेन गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड से भी कनेक्ट होती है.

बैरिकेडिंग ले जाती पुलिस.
बैरिकेडिंग ले जाती पुलिस.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) के अधिकारियों की मानें ताे किसान आंदोलन (farmers movement ends) के दाैरान गाजीपुर बॉर्डर के पास हाईवे पर जो डैमेज हुआ था, उसके रिपेयर का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. पुलिस ने भी नेशनल हाईवे नाै पर मंच वाले हिस्से के पास जो बैरिकेड लगायी थी उसे हटा दी गयी है.

आपको बता दें, किसान आंदोलन खत्म होने के कुछ दिन बाद तक भी गाजीपुर बॉर्डर वाले हिस्से पर नेशनल हाईवे नाै और उसकी साइड वाली लेन को आम ट्रैफिक के लिए नहीं खोली जा सकी हैं. इसकी वजह यह है कि किसानों ने जो टेंट लगाए थे, उन्हें हटाने का काम धीमी गति से (Farmers leaving from Ghazipur border) हुआ. कारण यह था कि हाइवे पर कीलें गाड़कर सीमेंट के पक्के बेस तैयार कर दिए गए थे.

इसे भी पढ़ेंः कल से शुरू होगी दिल्ली-काठमांडू बस सेवा, कोरोना के बाद की गई थी बंद

इन्हीं कीलों को निकालने और सीमेंट का बेस हटाने में हाईवे अथॉरिटी को सबसे ज्यादा वक्त लगा है. मौके पर मौजूद NHAI के अधिकारी अखिलेंद्र सिंह ने बताया कि सभी डिपार्टमेंट के साथ मिलकर यह काम लगभग कंप्लीट कर लिया गया है. मंगलवार देर शाम या बुधवार सुबह नेशनल हाईवे नाै के बीच की लेन आम लोगों के लिए खोली जा सकती है.

इसे भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी कांड: SIT के खुलासे बाद BKU ने दोहराई गृह राज्यमंत्री की गिरफ्तारी की मांग


नेशनल हाईवे नाै पर मंच वाली जगह पर जितनी बैरिकेड लगी थी, मंगलवार को पुलिस ने बैरिकेड हटा दी (Barricading removed from Ghazipur border) है. इन बैरिकेड को बड़े ट्रक में लादकर यहां से यूपी पुलिस के कर्मी वापस ले गए. गाजीपुर बॉर्डर पर हुए बदलाव की बात करें, तो अब दूर तक हाईवे बिल्कुल साफ नजर आ रहा है. हालांकि साइड वाली लेन पर अब भी कुछ टेंट लगे हुए हैं.

इसलिए माना यह जा रहा है कि बुधवार को अगर बीच वाली हाईवे की लेन खुलती है, तो लोगों को अच्छी खासी राहत मिलेगी. लेकिन पूर्ण रूप से राहत मिलने में अभी एक से दाे दिन का वक्त और लग सकता है. क्योंकि साइड वाली लेन पर टेंट हटने के बाद साफ सफाई हाेगी. उसके बाद साइड वाली लेन खोली जाएगी. यही साइड वाली लेन गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड से भी कनेक्ट होती है.

बैरिकेडिंग ले जाती पुलिस.
बैरिकेडिंग ले जाती पुलिस.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.