नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना काल के दौरान एक स्वास्थ्य केंद्र ऐसा है, जहां पर मरीज अपना इलाज करवाने के लिए गंदे पानी में से होकर गुजर रहे हैं. मामला लोनी इलाके का है. थोड़ी सी बारिश के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर और बाहर भयंकर जलभराव हो गया है. हालत ये है कि यहां आने वाले मरीज गंदे पानी में से होकर किसी तरह से स्वास्थ्य केंद्र तक जा रहे हैं.
गंदे पानी में किया ई-रिक्शा का इस्तेमाल
वहीं स्वास्थ्य केंद्र पर एक प्रेग्नेंट लेडी भी पहुंची, जिन्हें एंबुलेंस ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ही उतार दिया. महिला को ई-रिक्शा के माध्यम से किसी तरह स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया गया. ई रिक्शा गंदे पानी में से होकर अंदर गई. वहीं लोनी नगर पालिका के चेयरपर्सन के पति का कहना है कि ये जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है. उन्होंने कहा कि पानी निकलवाने के लिए पंप लगवाया गया है. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि इसका समाधान क्या है, तो वो पुख्ता जवाब नहीं दे पाए.
पिछले कई सालों से बनी है समस्या
भले ही नगरपालिका की चेयरपर्सन के पति मनोज धामा स्वास्थ्य विभाग पर जिम्मेदारी डालने की कोशिश करें लेकिन यह समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है और सवाल उठने लाजमी हैं. क्योंकि सबको मिलकर इसमें प्रयास करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि मरीजों की जिंदगी से जुड़ा हुआ सवाल है. एक तरफ कोरोना की समस्या बनी हुई है. ऐसे में मरीजों का गंदगी से होकर गुजरना बड़ी बीमारी को दावत दे रहा है.