नई दिल्ली/गाजियाबाद: पूर्वी गंगनहर की टेल में नहर विभाग के अधिकारियों की ओर से अचानक पानी छोड़े जाने से लोनी के संगम विहार वार्ड-19 में पानी भर गया. जिसके बाद डीएम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और 10 पंप की मदद से पानी निकालने की काम जारी है.
'दोषियों पर होगी कार्रवाई'
जिलाधिकारी ने पूर्वी गंगनहर के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार से पूछा कि उनके द्वारा जब पानी छोड़ा गया तो अन्य अधिकारियों को जानकारी क्यों नहीं दी गई. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना में जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बस्ती में किसी प्रकार की संक्रामक बीमारी न फैलने पाए इसके लिए छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.