ETV Bharat / city

आंदोलन में वॉशिंग मशीन लेकर पहुंचे किसान, नि:शुल्क धो रहे कपड़े - washing machine for free at gazipur border

गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को करीब 2 महीने पूरे होने वाले हैं. इसी कड़ी में आंदोलन में मौजूद किसानों के कपड़े वॉशिंग मशीन के जरिए धोए जा रहे हैं.

washing clothes of farmers with washing machine for free at gazipur border
गांव से आंदोलन में वॉशिंग मशीन लेकर पहुंचे किसान, निशुल्क धो रहे आंदोलनकारी के कपड़े
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 8:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को करीब 2 महीने पूरे होने वाले हैं. गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली के न सीमाओं पर किसान कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर बैठे हुए हैं. किसान साफ कर चुके हैं जब तक तीनों कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी और एमएसपी की गारंटी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा कानून नहीं बनाया जाएगा तब तक दिल्ली से वापस नहीं लौटेंगे. बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान मौजूद हैं. ऐसे में किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इस का भी खासा ध्यान रखा जा रहा.

वॉशिंग मशीन में धुले जा रहे किसानों के कपड़े

किसानों के कपड़े धोने की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से किसान आंदोलन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसान गुरमीत सिंह का कहना है करीब 3 हफ्तों से किसानों की आंदोलन में सेवा कर रहे हैं. निशुल्क आंदोलन में मौजूद किसानों के कपड़े धोए जा रहे हैं. किसान लंबे समय से आंदोलन में मौजूद है ऐसे में उनके कपड़े भी गंदे हो रहे हैं. ऐसे में किसानों को कपड़े धोने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए हम लोगों ने किसानों के कपड़े धोने की व्यवस्था की. हमारे स्टॉल पर किसान गंदे कपड़े दे जाते हैं जिनको हम धोकर उन्हें वापस लौटा देते हैं.

washing clothes of farmers with washing machine for free at gazipur border
वॉशिंग मशीन लेकर पहुंचे किसान

'किसानों की सेवा की जा रही है'

पीलीभीत जिले के पूरनपुर गांव से आए जगजीत सिंह ने बताया कि किसानों के कपड़े धोने के लिए हम अपने गांव से कईं वाशिंग मशीन साथ में लेकर आए हैं और किसानों के गंदे कपड़े धो कर किसानों की सेवा कर रहे. हर रोज करीब हजार जोड़ी कपड़े धोए जाते हैं. किसान जब कपड़े धुलने के लिए देने आते हैं तो उनका मोबाइल नंबर और नाम नोट कर लिया जाता है. जब उनके कपड़े धुल जाते हैं तो उन्हें फोन कर सूचना दे दी जाती है. किसान स्टॉल पर आकर धुले कपड़े वापस ले लेते हैं.

washing clothes of farmers with washing machine for free at gazipur border
निशुल्क धो रहे आंदोलनकारी के कपड़े

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को करीब 2 महीने पूरे होने वाले हैं. गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली के न सीमाओं पर किसान कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर बैठे हुए हैं. किसान साफ कर चुके हैं जब तक तीनों कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी और एमएसपी की गारंटी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा कानून नहीं बनाया जाएगा तब तक दिल्ली से वापस नहीं लौटेंगे. बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान मौजूद हैं. ऐसे में किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इस का भी खासा ध्यान रखा जा रहा.

वॉशिंग मशीन में धुले जा रहे किसानों के कपड़े

किसानों के कपड़े धोने की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से किसान आंदोलन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसान गुरमीत सिंह का कहना है करीब 3 हफ्तों से किसानों की आंदोलन में सेवा कर रहे हैं. निशुल्क आंदोलन में मौजूद किसानों के कपड़े धोए जा रहे हैं. किसान लंबे समय से आंदोलन में मौजूद है ऐसे में उनके कपड़े भी गंदे हो रहे हैं. ऐसे में किसानों को कपड़े धोने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए हम लोगों ने किसानों के कपड़े धोने की व्यवस्था की. हमारे स्टॉल पर किसान गंदे कपड़े दे जाते हैं जिनको हम धोकर उन्हें वापस लौटा देते हैं.

washing clothes of farmers with washing machine for free at gazipur border
वॉशिंग मशीन लेकर पहुंचे किसान

'किसानों की सेवा की जा रही है'

पीलीभीत जिले के पूरनपुर गांव से आए जगजीत सिंह ने बताया कि किसानों के कपड़े धोने के लिए हम अपने गांव से कईं वाशिंग मशीन साथ में लेकर आए हैं और किसानों के गंदे कपड़े धो कर किसानों की सेवा कर रहे. हर रोज करीब हजार जोड़ी कपड़े धोए जाते हैं. किसान जब कपड़े धुलने के लिए देने आते हैं तो उनका मोबाइल नंबर और नाम नोट कर लिया जाता है. जब उनके कपड़े धुल जाते हैं तो उन्हें फोन कर सूचना दे दी जाती है. किसान स्टॉल पर आकर धुले कपड़े वापस ले लेते हैं.

washing clothes of farmers with washing machine for free at gazipur border
निशुल्क धो रहे आंदोलनकारी के कपड़े

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.