नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी चुनाव (MLC Election 2022) के लिए 27 सीटों पर आज सुबह 8:00 बजे से मतदान हो रहा है. मेरठ-गाज़ियाबाद सीट पर जनपद गाजियाबाद में 11 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. मेरठ-गाजियाबाद सीट पर कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पांच जोनल मजिस्ट्रेट और 11 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
गाजियाबाद के कविनगर स्थित जिला पंचायत कार्यालय मतदान केंद्र पहुंचकर पर केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद सांसद वीके सिंह ने कहा कि वह भाजपा की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं उन्हें किसी तरह का शंका या शक नहीं है. विपक्षी पार्टियों द्वारा चुनाव प्रक्रिया पर खड़े किए जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाना.
राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा इस चुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. विपक्षी पार्टियों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा विपक्षी पार्टियां झेंप मिटाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही. सभी जगह निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो रहा है कहीं कोई गड़बड़ नहीं हो रही है.
गाज़ियाबाद में यहां हो रहा मतदान-
• 26 कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी लोनी
• 27 कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी मुरादनगर
• 28 कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी भोजपुर
• 29- कार्यालय नगर पालिका परिषद मोदीनगर
• 30 कार्यालय नगर पंचायत निवाड़ी
• 31 कार्यालय नगर पंचायत पतला
• 32 कार्यालय नगर पंचायत फरीदनगर
• 33- विकास खण्ड कार्यालय रजापुर
• 34 कार्यालय जिला पंचायत गाजियाबाद
• 35 कार्यालय नगर पंचायत डासना
• 36 कार्यालय नगर पालिका परिषद खोड़ा
मेरठ-गाज़ियाबाद सीट पर मैदान हैं ये प्रत्यशी-
• धर्मेंद्र भारद्वाज (भाजपा)
• सुनील रोहटा (सपा)
• यामीन
• राकेश कुमार
• राहुल कुमार
• सलेक चंद
MLC चुनाव में कौन डालता है वोट : एमएलसी का चुनाव ऐसा चुनाव है. इसमें जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र, पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत सदस्य सहित लोकल बॉडी के सभी जनप्रतिनिधि अपने स्थानीय प्राधिकारी यानी एमएलसी का चुनाव करेंगे.
BJP और सपा में है मुकाबला : मेरठ गाज़ियाबाद सीट पर एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. देखना दिलचस्प होगा कि लोकल बॉडी के एमएलसी के इस चुनाव में जनप्रतिनिधि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का साथ देते हैं या फिर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप