नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के मसूरी इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस और एक युवक के बीच हाथापाई दिखाई दे रही है. पुलिसकर्मी एक युवक को पुलिस की गाड़ी में डालने का प्रयास कर रहे हैं और लोग इस युवक को पुलिस से छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं.
रोड पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ हंगामा
आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है. दरअसल युवक पर आरोप है कि जब पुलिस ने युवक से रोड पर गाड़ी खड़ी करने से मना किया. पुलिस ने चालान काटने की कोशिश की, तो युवक काफी गुस्से में आ गया और पुलिस से हाथापाई करने लगा. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस आरोपी युवक को डंडा मारते हुए अपनी गाड़ी की तरफ ले जा रही है. रोड पर सरेआम युवक और पुलिस के बीच होती हाथापाई देखी जा सकती है. वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. वहीं इस युवक का आरोप है कि इसने पुलिस को चालान नहीं काटने से आग्रह किया था, जिसके बाद पुलिसकर्मी गुस्से में आ गए. वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
मामले में दी जा रही है शिकायत
युवक की तरफ से अधिकारियों को शिकायत दी जा रही है. सवाल उठाया जा रहा है कि अगर युवक का कसूर भी था, तो पुलिस को सीधे आरोपी को गिरफ्तार करना चाहिए था. उसको डंडे क्यों मारे गए?. हालांकि पुलिस की अपनी दलील है. पुलिस का कहना है कि युवक हाथापाई पर आमादा था. इसलिए पुलिस को उसे गाड़ी तक ले जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. यह जांच के बाद ही साफ होगा कि कसूर किसका था. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय निवासी पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं.