नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे की विजय नगर पुलिस ने युवक के हत्यारोपी को चंद घंटों बाद ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपी बदमाश पर पुलिस की तरफ से 25 हजार का ईनाम भी घोषित था. वह पूर्व में भी हत्या के एक मामले में वांछित था.
पुलिस फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली
एसएसपी सुधीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चांदमारी इलाके में रहने वाले बिट्टू की हत्या करने वाला वकील नाम का बदमाश भागने की फिराक में है. सूचना पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो वह सन्तोष मेडिकल की तरफ भागने लगा.
यही नहीं पीछा कर रही टीम पर वकील ने फायर भी किया. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तो गोली उसके पैर में जा लगी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया. एसएसपी ने बताया कि वकील चांदमारी इलाके का ही रहने वाला है और शातिर किस्म का अपराधी है. इससे पहले भी एक हत्या के मामले में वांछित चल रहा था और उस पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित था. पुलिस उससे बिट्टू की हत्या के पीछे कारणों को जानने में जुटी है.