नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में खाकी वर्दी पहने महिला ने दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और दुकानदार की डंडे से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे खाकी वर्दी पहने महिला दुकान में हाई वोल्टेज ड्रामा कर रही है. महिला दुकान में रखे सामान इधर-उधर फेंक रही है. इसके बाद दुकानदार को गाली देते हुए मारपीट कर रही है. दुकानदार का आरोप है कि महिला स्थानीय पुलिस चौकी में तैनात है. फ्री पेटीज नहीं देने पर उसने दुकानदार और स्टाफ के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की है. इस पर महिला ने दुकानदार को 12 हजार रुपये की उधारी देने की बात कही है.
महिला का कहना है कि दुकानदार ने उससे 9 हजार रुपये उधार लिए थे. इसके अलावा 3 हजार रुपये पहले से उधार थे. इस तरह से दुकानदार के पास उसके कुल 12 हजार के आसपास रुपये थे. इन रुपयों को दुकानदार लौटा नहीं रहा था. कई बार मांगने के बावजूद जब रुपये वापस नहीं दिए तो वह दुकान पर पहुंची. महिला का आरोप है कि दुकानदार ने रुपये देने की वजह उससे बदसलूकी की, जिसके बाद महिला का सब्र टूट गया.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में साइबर ठगों के चल रहे 20 गैंग, 100 की गिरफ्तारी और 50 लाख की वसूली
दुकानदार रंजत अरोड़ा का आरोप है कि दुकान पर महिला पुलिसकर्मी आई और उसने 20 पेटीज पैक करने को कहा. इस दौरान महिला वर्दी में थी. इसके बाद जैसे ही दुकानदार ने महिला पुलिसकर्मी से पैसे मांगे तो उसने दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी. महिला डंडे से दुकान का सामान तोड़ने लगी और फ्रिज का सामान निकाल कर बाहर फेंक दिया. इसके बाद उसने डंडे से मौके पर मौजूद लोगों की पिटाई कर दी. दुकानदार का आरोप है कि पुलिस में शिकायत देने के दौरान पुलिस ने पीड़ित दुकानदार को रात भर थाने में बैठाए रखा.