ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मॉल में हुई दो महिलाओं के बीच हाथापाई, वीडियो हो रहा वायरल - गाजियाबाद न्यूज

इंदिरापुरम इलाके के एक मॉल में दो महिलाओं के बीच मार-पीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मॉल में बिजली के तारों का एक पैनल लगाने को लेकर दोनों महिलाओं के बीच विवाद हो गया था. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. दोनों महिलाएं एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं.

Viral video of mall in Indirapuram area
इंदिरापुरम इलाके के मॉल का वायरल वीडियो
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 2:18 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके के एक मॉल से महिलाओं की फाइट का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि महिलाओं की आपस में नोकझोंक हो रही है. नौबत यहां तक आ गई कि एक महिला ने दूसरी महिला का गिरेबान पकड़ लिया. दोनों महिलाओं में से एक महिला बिल्डर के दफ्तर में काम करती है. वहीं दूसरी महिला मॉल में बुटीक चलाती है. मॉल में बिजली के तारों का एक पैनल लगाने को लेकर दोनों महिलाओं के बीच विवाद हो गया था. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

इंदिरापुरम इलाके के मॉल का वायरल वीडियो

FIR में कुछ युवकों के भी नाम

FIR में कुछ युवकों के भी नाम दर्ज हुए हैं. जिन पर एक पक्ष की महिला ने छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि एक पक्ष की पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि अब तक पुलिस ने मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है और आगे की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद मामला और भी ज्यादा चर्चा में आ गया है. दरअसल, वीडियो 22 तारीख का है, लेकिन अब वायरल हुआ.

पहले भी हुआ था विवाद

इस विवाद से पहले भी दोनों महिलाओं के बीच विवाद हो चुका था. लेकिन उस विवाद के दौरान मारपीट की नौबत नहीं आई थी और दोनों पक्ष समझ गए थे. लेकिन मॉल के भीतर इस तरह की घटना और हाथापाई हो जाएगी, यह किसी ने नहीं सोचा था. दोनों पक्ष ही कह रहे हैं कि गलती दूसरे पक्ष की थी. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि गलती किस पक्ष की थी. एक पक्ष की महिला मीडिया संस्थान से जुड़ी हुई बताई जा रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके के एक मॉल से महिलाओं की फाइट का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि महिलाओं की आपस में नोकझोंक हो रही है. नौबत यहां तक आ गई कि एक महिला ने दूसरी महिला का गिरेबान पकड़ लिया. दोनों महिलाओं में से एक महिला बिल्डर के दफ्तर में काम करती है. वहीं दूसरी महिला मॉल में बुटीक चलाती है. मॉल में बिजली के तारों का एक पैनल लगाने को लेकर दोनों महिलाओं के बीच विवाद हो गया था. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

इंदिरापुरम इलाके के मॉल का वायरल वीडियो

FIR में कुछ युवकों के भी नाम

FIR में कुछ युवकों के भी नाम दर्ज हुए हैं. जिन पर एक पक्ष की महिला ने छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि एक पक्ष की पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि अब तक पुलिस ने मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है और आगे की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद मामला और भी ज्यादा चर्चा में आ गया है. दरअसल, वीडियो 22 तारीख का है, लेकिन अब वायरल हुआ.

पहले भी हुआ था विवाद

इस विवाद से पहले भी दोनों महिलाओं के बीच विवाद हो चुका था. लेकिन उस विवाद के दौरान मारपीट की नौबत नहीं आई थी और दोनों पक्ष समझ गए थे. लेकिन मॉल के भीतर इस तरह की घटना और हाथापाई हो जाएगी, यह किसी ने नहीं सोचा था. दोनों पक्ष ही कह रहे हैं कि गलती दूसरे पक्ष की थी. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि गलती किस पक्ष की थी. एक पक्ष की महिला मीडिया संस्थान से जुड़ी हुई बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.