नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में बीती रात एक बैंक को लूटने की कोशिश नाकाम कर दी गई. बैंक लूटने की फिराक में घूम रहे बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद होने का दावा किया है.
ग़ाज़ियाबाद लिंक रोड इलाके में बैंक और एटीएम की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है. देर रात चेकिंग चल रही थी. उसी दौरान एक संदिग्ध पुलिस को नजर आया.
पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. जिसमें आरोपी हनी खान घायल हो गया. आरोपी के खिलाफ लूट और अन्य मुकदमे पहले से दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें : गोण्डा में आसाराम बापू के आश्रम परिसर में खड़ी कार में मिला किशोरी का शव
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि हनी ख़ान ग़ाज़ियाबाद में बैंक लूट की साजिश के तहत अपने साथियों के साथ पहुंचा था. इस गैंग का निशाना कुछ बड़े एटीएम भी थे, लेकिन इनकी साजिश नाकाम हो गई. पुलिस अब इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.