नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kissan Union) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अनिल मकवाना के नेतृत्व में शुक्रवार को वाल्मीकि समाज (Valmiki Samaj) ने गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur border) पहुंचकर, किसान आंदोलन को समर्थन दिया था.
धर्मेंद्र मलिक ने बताया था कि पांच जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से वाल्मीकि समाज के लोग और खाप चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पर वाल्मीकि समाज की पंचायत करेंगे. वाल्मीकि समाज द्वारा, उस दिन मंच संचालन से लेकर पानी पिलाने तक के कार्य का जिम्मा स्वयं लिया गया है. उस दिन मंच वाल्मीकि समाज के पास रहेगा और समाज के लोग ही मंच का संचालन करेंगे.
ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पर भिड़े किसान और बीजेपी कार्यकर्ता, गाड़ियों में तोड़फोड़, जमकर हंगामा
मलिक ने बताया आज गाजियाबाद से अनिल मकवाना और रविंदर के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज के लोगों ने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर, किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी के विवाद को वाल्मीकि समाज का विवाद बना देना चाहते हैं, जो बिल्कुल भी मान्य नहीं है. वाल्मीकि समाज पूर्ण रूप से किसान आंदोलन के साथ है. उन्होंने समाज से भी अपील करते हुए कहा कि आप बहकावे में ना आए. यह भारतीय जनता पार्टी की सोची समझी साजिश है. इसे कामयाब नहीं होने देना है.