नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(एनजीटी) के आदेश पर यूपीएसआईडीसी ने ढाई सौ फैक्ट्रियों को निर्धारित मात्रा से ज्यादा प्रदूषण फैलाने पर नोटिस जारी किया है. इतना ही नहीं सभी कंपनियों से 15 दिनों के भीतर जवाब भी मांगा है.
गाजियाबाद कुछ महीनों से लगातार देश के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक बना हुआ है. जिसके बाद एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने यूपीएसआईडीसी को आदेश दिया है कि जिले में वायु और जल प्रदूषण फैलाने वाले कारखानों को नोटिस जारी करे.
यह है पूरा मामला
एनजीटी के आदेश का पालन करते हुए यूपीएसआईडीसी ने जिले के ढाई सौ फैक्ट्रियों को नोटिस जारी किया है. साथ ही उनसे 15 दिनों के भीतर जवाब भी मांगा है. अगर 15 दिनों के अंदर फैक्ट्री द्वारा जवाब नहीं दिया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
चिमनी संचालकों पर गिरी गाज
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब जिले के फैक्ट्री संचालकों को यूपीएसआईडीसी द्वारा नोटिस जारी किया है. इससे पहले भी जिले के लगभग 160 चिमनी संचालकों को चिमनी बंद करने का आदेश दिया गया था या चिमनी बनाने के दौरान जिगजैग तकनीकी का प्रयोग करने को कहा गया था.