ETV Bharat / city

गाजियाबाद: BJP कार्यसमिति की बैठक में मारपीट, कार्यकारिणी सदस्य घायल - BJP कार्यसमिति की बैठक में मारपीट

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में जमकर हंगामा और मारपीट हो गई, जिसमें कार्यकारिणी का एक सदस्य घायल हो गया.

bjp
मारपीट
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 3:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. इसका ताजा उदाहरण गाजियाबाद में तब सामने आया जब बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जिसमें बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के एक सदस्य पवन गोयल गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

बता दें कि, घायल कार्यकारिणी के सदस्य के समर्थकों ने दूसरे बीजेपी नेताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. यूपी की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की स्थानीय इकाई की मीटिंग में इस तरह की घटना से अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: वकीलों के पैनल मुद्दे पर केजरीवाल Vs उपराज्यपाल

इस घटना में घायल बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के एक सदस्य पवन गोयल पवन गोयल के पक्ष में अस्पताल पहुंचे बीजेपी के पार्षद मनोज गोयल ने आरोप लगाया कि जिन नेताओं ने मारपीट की है वह पहले बसपा में थे. मनोज गोयल ने आगे कहा कि ऐसे नेता पार्टी की गरिमा को बरकरार नहीं रख रहे हैं और बीएसपी ने जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ित पवन गोयल के चेस्ट में गंभीर चोट आई है और उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया है.

BJP कार्यसमिति की बैठक में मारपीट.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पानी की कमी: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास का किया घेराव

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है. लेकिन ये सब तब हुआ है जब सभी पार्टियां अगले साल होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारियां में जुटी हैं. उस बीच सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं में इस तरह की मारपीट पार्टी के लिए भी नुकसानदेह साबित हो सकती है. फिलहाल इस मामले पर दूसरे पक्ष का कोई बयान नहीं आया है, न ही इस मामले पर किसी पदाधिकारी ने कोई बयान जारी किया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. इसका ताजा उदाहरण गाजियाबाद में तब सामने आया जब बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जिसमें बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के एक सदस्य पवन गोयल गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

बता दें कि, घायल कार्यकारिणी के सदस्य के समर्थकों ने दूसरे बीजेपी नेताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. यूपी की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की स्थानीय इकाई की मीटिंग में इस तरह की घटना से अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: वकीलों के पैनल मुद्दे पर केजरीवाल Vs उपराज्यपाल

इस घटना में घायल बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के एक सदस्य पवन गोयल पवन गोयल के पक्ष में अस्पताल पहुंचे बीजेपी के पार्षद मनोज गोयल ने आरोप लगाया कि जिन नेताओं ने मारपीट की है वह पहले बसपा में थे. मनोज गोयल ने आगे कहा कि ऐसे नेता पार्टी की गरिमा को बरकरार नहीं रख रहे हैं और बीएसपी ने जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ित पवन गोयल के चेस्ट में गंभीर चोट आई है और उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया है.

BJP कार्यसमिति की बैठक में मारपीट.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पानी की कमी: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास का किया घेराव

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है. लेकिन ये सब तब हुआ है जब सभी पार्टियां अगले साल होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारियां में जुटी हैं. उस बीच सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं में इस तरह की मारपीट पार्टी के लिए भी नुकसानदेह साबित हो सकती है. फिलहाल इस मामले पर दूसरे पक्ष का कोई बयान नहीं आया है, न ही इस मामले पर किसी पदाधिकारी ने कोई बयान जारी किया है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.