नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम बुधवार को गाजियाबाद पहुंची. जिला मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद महिला संबंधी मामलों की समीक्षा की. राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों से महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं का ब्योरा मांगा. इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी मुलाकात की.
Vimala Batham ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में हजारों की संख्या में ऐसे स्वयं सहायता समूह बने हुए हैं, जहां महिलाओं की कला को न सिर्फ सम्मान मिल रहा है बल्कि आर्थिक रूप से भी मजबूत बन रही हैं. इसके अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को पढ़ाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि महिलाओं और बेटियों को प्रोत्साहन मिल सके.
ये भी पढ़ें-AMU में युवती को पीतल का हिजाब पहनाने की धमकी, महिला आयोग ने की FIR
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: UP महिला आयोग ने महिलाओं के कल्याण के लिए की बैठक