नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने आइसोलेशन सेंटर को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि गाजियाबाद में हिंडन नदी के तट पर हज हाउस, जो कि एनजीटी के द्वारा विवादित है. पूर्ण रुप से कई सौ लोगों के रहने, खाने, पीने इत्यादि की उचित व्यवस्था के साथ तैयार है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: कमरे में खून से लथपथ मिली महिला की लाश, हिरासत में पति
यह भवन सरकारी खर्चे में बना है. एनजीटी के नियमों के आधार पर विवादित होने के कारण यह भवन अनुपयोगी है. इस समय आपातकाल चल रहा है. लोगों के जीवन-मरण का प्रश्न है और आपातकाल में सरकार अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए इस भवन को कोरोना के मरीजों के लिए मानसरोवर भवन की तरह उपयोग में ला सकती है. स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने लिखा कि इस पर अतिशीघ्र नियमानुसार कार्यवाही आरंभ कर देनी चाहिए.