नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी का उद्घाटन करने पहुंचे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए अखिलेश सीएए का विरोध करने वालों का साथ दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह गाजियाबाद के मोदीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने सोलर पैनल सिस्टम की एक निजी कंपनी का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपना वोट बैंक बनाने के लिए सीएए के विरोध में प्रदर्शन करने वालों का साथ दे रहे हैं.
वोट बैंक के लिए CAA का विरोध करने वालों का साथ दे रहे हैं अखिलेश यादव : जय प्रताप सिंह - Jai Pratap Singh remarks on Akhilesh Yadav
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह गाजियाबाद के मोदीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने सोलर पैनल सिस्टम की एक निजी कंपनी का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए अखिलेश यादव सीएए का विरोध करने वालों का साथ दे रहे हैं और बसपा प्रमुख मायावती इस मामले में समझदारी दिखा रही हैं.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी का उद्घाटन करने पहुंचे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए अखिलेश सीएए का विरोध करने वालों का साथ दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह गाजियाबाद के मोदीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने सोलर पैनल सिस्टम की एक निजी कंपनी का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपना वोट बैंक बनाने के लिए सीएए के विरोध में प्रदर्शन करने वालों का साथ दे रहे हैं.
वोट बैंक के लिए सीएए का विरोध कर रहे अखिलेश
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह गाजियाबाद के मोदीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने सोलर पैनल सिस्टम की एक निजी कंपनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपना वोट बैंक बनाने के लिए सीएए के विरोध में प्रदर्शन करने वालों का साथ दे रहे हैं।
Body:सोलर पैनल को दिया जाना चाहिए बढ़ावा
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सोमवार को मोदीनगर पहुंचे जहां उन्होंने नवनिर्मित निजी सोलर पैनल कंपनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कंपनी के भीतर मशीनरी का मुआयना भी किया। उन्होंने सोलर पैनल के बारे में कहा कि इसकी देश को काफी जरूरत है। उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में भी इसका उपयोग किया जाना चाहिए और इस तरह के कामों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।Conclusion:मायावती दे रही हैं समझदारी का परिचय
इस मौके पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीएए के मुद्दे पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए कुछ लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। जय प्रताप सिंह ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया वहीं बसपा प्रमुख मायावती के बारे में बोले कि वह इस मामले में समझदारी दिखा रही हैं।
बाईट - जय प्रताप सिंह (स्वास्थ्य/ कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश)