नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (up asmebley election 2022) करीब आते ही सभी राजनीतिक दलों को जनता से जुड़ाव की जरूरत महसूस होने लगी है. यही वजह है की अभियानों, सम्मेलनों के साथ ही यात्राओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है. राष्ट्रीय लोक दल द्वारा दो अक्टूबर से आशीर्वाद पथ की शुरूआत की गई है.
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (jayant chaudhary) का यह पहला ऐसा चुनाव होगा जो उनके नेतृत्व में यूपी में रालोद लड़ेगा. पहले उनके पिता चौधरी अजीत सिंह की अध्यक्षता में पार्टी ने चुनाव लड़ा है. चूंकि जयंत का यह पहला चुनाव है, ऐसे में पार्टी को मजबूती देने में कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. लगातार किसान महापंचायत में किसानों के साथ खड़े होकर वह जयंत चौधरी दादा चौधरी चरण सिंह और पिता चौधरी अजीत सिंह की तरह ही किसानों का हितैषी होने का प्रमाण दे रहे हैं.
पढ़ें: उपहार सिनेमा त्रासदी: सुशील अंसल और गोपाल अंसल की सजा पर सुनवाई टली
आरएलडी नेता जयंत चौधरी आज गाजियाबाद के मुरादनगर पहुंचे और 'आशीर्वाद पथ' में शामिल हुए. जयंत चौधरी की जनसभा में शामिल होने के लिए गाजियाबाद समेत आसपास के आरएलडी कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. मुरादनगर के रावली रोड स्थित गुड मंडी में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया गया.
पढ़ें: रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर की पत्नी से ठगी का मामला: अभिनेत्री लीना मारिया की ईडी हिरासत फिर बढ़ी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल के समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी से वार्ता का दौर जारी है जब फैसला हो जाएगा तो गठबंधन की घोषणा की जाएगी. हालांकि जयंत चौधरी ने साफ कर दिया कि गठबंधन हो या ना हो आगामी विधानसभा चुनाव में रालोद सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जयंत चौधरी ने कहा कि जनता के बीच जाकर ऊर्जा मिल रही है.
पढ़ें: डीयू ने जारी की तीसरी कट ऑफ लिस्ट, सोमवार से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया
न्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर प्रधानमंत्री सम्मान योजना के तहत 6 हजार रुपये मिलने वाली राशि 12 हजार कर देंगे. सीमांत किसानों को 12 से बढ़ाकर 15 हजार रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने सवाल किया इसके लिए पैसा कहां से आएगा और बताया कि पैसे की कोई कमी नहीं है. योगी ने हजारों करोड़ रुपये अपनी तस्वीर लगवाने और अखबारों में तस्वीरें छपवाने में खर्च किए हैं कि प्रदेश नंबर वन है. लेकिन प्रदेश अपराध और भ्रष्टाचार में नंबर वन है.