ETV Bharat / city

Ghaziabad Unlock: व्यापारियों के चेहरे पर आई मुस्कान, मेट्रो यात्री भी खुश

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 7:12 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 8:14 PM IST

नई उम्मीदों के साथ आज से गाजियाबाद में भी दुकानें खुल गई हैं. राज्य सरकार की तरफ से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खुलने की इजाजत दी गई है. वहीं अनलॉक (Unlocked) होने से व्यापारियों (Ghaziabad trader) के चेहरों पर छाई हुई मायूसी खत्म हुई है. व्यापारियों को स्थिति जल्द ठीक होने की उम्मीद है.

unlocked in ghaziabad
गाजियाबाद में अनलॉक

नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी आज से अनलॉक (Unlocked) शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खुलने की इजाजत होगी. अनलॉक होने से व्यापारियों के चेहरों पर छाई हुई मायूसी खत्म हुई है. व्यापारियों का कहना है कि बाजार खुलने से रोजगार को लेकर राहत हुई है. हालांकि सभी नियमों का पालन करते हुए दुकानें खोली हैं.

7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खुलने की इजाजत

एनसीआर के गाजियाबाद में भी मेट्रो सेवा शुरू (Metro started in Ghaziabad) हो गई है. 2 गज की दूरी और मास्क पहनकर यात्री मेट्रो में जा रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि मेट्रो की सेवा शुरू होने से एक तरफ जहां यात्रा आसान होगी, तो वहीं ऑटो और रिक्शा के महंगे किराए से भी निजात मिलेगा. जो दुकानें खोली गई हैं, उनमें इलेक्ट्रिकल शॉप से लेकर बर्तन की दुकान और कपड़े की दुकान भी शामिल है.

कर्मचारियों की परेशानी

कुछ दुकानदारों का यह भी कहना है कि जो कर्मचारी दूरदराज से आकर यहां नौकरी करते हैं, वे फिलहाल उपलब्ध नहीं है. उन को सूचित कर दिया गया है. धीरे-धीरे कर्मचारियों की संख्या वापस पहले जैसी हो पाएगी. फिलहाल लिमिटेड संसाधनों के साथ ही काम करना पड़ेगा. क्योंकि कर्मचारियों की संख्या पहले के मुकाबले काफी कम है. धीरे-धीरे आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार होगा.

मुरादनगर व्यापारियों में खुशी

मुरादनगर में सुबह अपनी दुकानों पर पहुंचे व्यापारियों ने लॉकडाउन (Lockdown) खुलने पर खुशी जताते हुए कहा है कि अब वह आराम से अपनी दुकानों पर पुरे दिन बैठकर काम कर सकेंगे. लेकिन वहीं दूसरे कुछ व्यापारियों कहना है कि हफ्ते में शनिवार और रविवार ही व्यापार के होते हैं. उससे भी उनके काम पर फर्क पड़ेगा. उनका कहना है कि आज बाजार खुलने से वह खुशी तो है ही. साथ ही उनको उम्मीद है कि अब उनका रोजगार जल्द ही पटरी पर लौट आएगा.

नई उम्मीदों के साथ खुली दुकानें

'वीकेंड लॉकडाउन में दी जाए रियायत'

गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट में तकरीबन 480 दुकानें हैं. तुरब नगर मार्केट गाजियाबाद का प्रमुख बाजार है. तुराब नगर मार्केट के व्यापारी और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश छाबड़ा ने बताया प्रदेश सरकार द्वारा अनलॉक को लेकर जो भी गाइडलाइन जारी की गई हैं. उसका व्यापारियों द्वारा पालन किया जा रहा है. अनलॉक से पहले व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारियों ने भी बैठक कर तमाम व्यापारियों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को अधिकतर ऑफिस बंद रहते हैं. ऐसे में लोग सप्ताह के अंत में खरीदारी करने निकलते हैं. सरकार को वीकेंड लॉकडाउन में ढील देनी चाहिए जिससे कि व्यापार जल्द पटरी पर वापस लौट सके.

पढ़ें: - Unlock Delhi: रोटी की तलाश में दिल्ली वापस आने लगे मजदूर, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

आर्थिक मंदी से जूझ रहे फर्नीचर व्यापारी

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष और फर्नीचर व्यापारी अशोक भारती ने बताया व्यापारियों और खरीदारों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए संगठन द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. भारती ने बताया कि अनलॉक की शुरुआत होने के बाद फर्नीचर व्यापारियों के सामने व्यापार को पटरी पर लाना बड़ी चुनौती है क्योंकि शादियों का सीजन खत्म हो चुका है. जिन लोगों ने फर्नीचर के लिए बुकिंग कराई थी उन्होंने भी कोरोना के चलते बुकिंग कैंसिल करा दी है. फर्नीचर व्यापारी मौजूदा समय में आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. सरकार से मांग है कि इस कठिन समय से उबरने के लिए व्यापारियों को आर्थिक पैकेज किया जाए. सरकार को वीकेंड लॉकडाउन में रियायत देनी चाहिए.

आर्थिक मंदी से जूझ रहे फर्नीचर व्यापारी

रेस्टोरेंट्स खोलने की मिले अनुमति

रेस्टोरेंट संचालक सुमित त्यागी ने बताया अनलॉक में सरकार ने तमाम बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन अभी भी डाइनिंग सुविधा के साथ रेस्टोरेंट चलाने की अनुमति रेस्ट्रॉन्ट संचालकों को नहीं दी गई है. केवल होम डिलीवरी करने की अनुमति है. ऐसे में व्यापार केवल 5% ही रह गया है. सरकार को 50 प्रतिशत सिटिंग के साथ रेस्टोरेंट संचालित करने की अनुमति देनी चाहिए. बिक्री ना होने के चलते बिजली का बिल, किराया, कर्मचारियों की तनख्वाह आदि देने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

'सैनिटाइजेशन अभियान नहीं चलाया'

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मुरादनगर नगर अध्यक्ष शहजाद चौधरी का कहना है कि आज से बाजारों के पूर्ण रूप से खुलने के बावजूद नगर पालिका परिषद ने सैनिटाइजेशन अभियान नहीं चलाया है. इससे कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. तो वहीं दूसरी और उन्होंने व्यापारी से अपील की है कि बिना मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को सामान ने दिया जाए.

भीड़ उमड़ने की आशंका

भीड़ उमड़ने की आशंका

शहजाद चौधरी का कहना है कि लंबे समय से बंद बाजारों के आज खुलने के बाद भीड़ उमड़ने की आशंका है. क्योंकि लोगों ने काफी लंबे समय से अपनी जरूरतों का सामान नहीं खरीदा है. ऐसे में मुरादनगर नगर पालिका परिषद में बड़ी लापरवाही की है. क्योंकि बाजारों के खुलने से पहले उनको पूरी तरह से सैनिटाइजेशन करना चाहिए था.

व्यापारी करें नियमों का पालन

इसके साथ ही शहजाद चौधरी ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही सामान बेचें और बिना मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को सामान ना दें. उन्होंने कहा कि प्रशासन के स्पष्ट आदेश है कि 400 से अधिक होने के मामले बढ़ने के बाद फिर से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा, जिससे व्यापारियों और गांव को दोनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी आज से अनलॉक (Unlocked) शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खुलने की इजाजत होगी. अनलॉक होने से व्यापारियों के चेहरों पर छाई हुई मायूसी खत्म हुई है. व्यापारियों का कहना है कि बाजार खुलने से रोजगार को लेकर राहत हुई है. हालांकि सभी नियमों का पालन करते हुए दुकानें खोली हैं.

7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खुलने की इजाजत

एनसीआर के गाजियाबाद में भी मेट्रो सेवा शुरू (Metro started in Ghaziabad) हो गई है. 2 गज की दूरी और मास्क पहनकर यात्री मेट्रो में जा रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि मेट्रो की सेवा शुरू होने से एक तरफ जहां यात्रा आसान होगी, तो वहीं ऑटो और रिक्शा के महंगे किराए से भी निजात मिलेगा. जो दुकानें खोली गई हैं, उनमें इलेक्ट्रिकल शॉप से लेकर बर्तन की दुकान और कपड़े की दुकान भी शामिल है.

कर्मचारियों की परेशानी

कुछ दुकानदारों का यह भी कहना है कि जो कर्मचारी दूरदराज से आकर यहां नौकरी करते हैं, वे फिलहाल उपलब्ध नहीं है. उन को सूचित कर दिया गया है. धीरे-धीरे कर्मचारियों की संख्या वापस पहले जैसी हो पाएगी. फिलहाल लिमिटेड संसाधनों के साथ ही काम करना पड़ेगा. क्योंकि कर्मचारियों की संख्या पहले के मुकाबले काफी कम है. धीरे-धीरे आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार होगा.

मुरादनगर व्यापारियों में खुशी

मुरादनगर में सुबह अपनी दुकानों पर पहुंचे व्यापारियों ने लॉकडाउन (Lockdown) खुलने पर खुशी जताते हुए कहा है कि अब वह आराम से अपनी दुकानों पर पुरे दिन बैठकर काम कर सकेंगे. लेकिन वहीं दूसरे कुछ व्यापारियों कहना है कि हफ्ते में शनिवार और रविवार ही व्यापार के होते हैं. उससे भी उनके काम पर फर्क पड़ेगा. उनका कहना है कि आज बाजार खुलने से वह खुशी तो है ही. साथ ही उनको उम्मीद है कि अब उनका रोजगार जल्द ही पटरी पर लौट आएगा.

नई उम्मीदों के साथ खुली दुकानें

'वीकेंड लॉकडाउन में दी जाए रियायत'

गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट में तकरीबन 480 दुकानें हैं. तुरब नगर मार्केट गाजियाबाद का प्रमुख बाजार है. तुराब नगर मार्केट के व्यापारी और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश छाबड़ा ने बताया प्रदेश सरकार द्वारा अनलॉक को लेकर जो भी गाइडलाइन जारी की गई हैं. उसका व्यापारियों द्वारा पालन किया जा रहा है. अनलॉक से पहले व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारियों ने भी बैठक कर तमाम व्यापारियों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को अधिकतर ऑफिस बंद रहते हैं. ऐसे में लोग सप्ताह के अंत में खरीदारी करने निकलते हैं. सरकार को वीकेंड लॉकडाउन में ढील देनी चाहिए जिससे कि व्यापार जल्द पटरी पर वापस लौट सके.

पढ़ें: - Unlock Delhi: रोटी की तलाश में दिल्ली वापस आने लगे मजदूर, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

आर्थिक मंदी से जूझ रहे फर्नीचर व्यापारी

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष और फर्नीचर व्यापारी अशोक भारती ने बताया व्यापारियों और खरीदारों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए संगठन द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. भारती ने बताया कि अनलॉक की शुरुआत होने के बाद फर्नीचर व्यापारियों के सामने व्यापार को पटरी पर लाना बड़ी चुनौती है क्योंकि शादियों का सीजन खत्म हो चुका है. जिन लोगों ने फर्नीचर के लिए बुकिंग कराई थी उन्होंने भी कोरोना के चलते बुकिंग कैंसिल करा दी है. फर्नीचर व्यापारी मौजूदा समय में आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. सरकार से मांग है कि इस कठिन समय से उबरने के लिए व्यापारियों को आर्थिक पैकेज किया जाए. सरकार को वीकेंड लॉकडाउन में रियायत देनी चाहिए.

आर्थिक मंदी से जूझ रहे फर्नीचर व्यापारी

रेस्टोरेंट्स खोलने की मिले अनुमति

रेस्टोरेंट संचालक सुमित त्यागी ने बताया अनलॉक में सरकार ने तमाम बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन अभी भी डाइनिंग सुविधा के साथ रेस्टोरेंट चलाने की अनुमति रेस्ट्रॉन्ट संचालकों को नहीं दी गई है. केवल होम डिलीवरी करने की अनुमति है. ऐसे में व्यापार केवल 5% ही रह गया है. सरकार को 50 प्रतिशत सिटिंग के साथ रेस्टोरेंट संचालित करने की अनुमति देनी चाहिए. बिक्री ना होने के चलते बिजली का बिल, किराया, कर्मचारियों की तनख्वाह आदि देने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

'सैनिटाइजेशन अभियान नहीं चलाया'

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मुरादनगर नगर अध्यक्ष शहजाद चौधरी का कहना है कि आज से बाजारों के पूर्ण रूप से खुलने के बावजूद नगर पालिका परिषद ने सैनिटाइजेशन अभियान नहीं चलाया है. इससे कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. तो वहीं दूसरी और उन्होंने व्यापारी से अपील की है कि बिना मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को सामान ने दिया जाए.

भीड़ उमड़ने की आशंका

भीड़ उमड़ने की आशंका

शहजाद चौधरी का कहना है कि लंबे समय से बंद बाजारों के आज खुलने के बाद भीड़ उमड़ने की आशंका है. क्योंकि लोगों ने काफी लंबे समय से अपनी जरूरतों का सामान नहीं खरीदा है. ऐसे में मुरादनगर नगर पालिका परिषद में बड़ी लापरवाही की है. क्योंकि बाजारों के खुलने से पहले उनको पूरी तरह से सैनिटाइजेशन करना चाहिए था.

व्यापारी करें नियमों का पालन

इसके साथ ही शहजाद चौधरी ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही सामान बेचें और बिना मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को सामान ना दें. उन्होंने कहा कि प्रशासन के स्पष्ट आदेश है कि 400 से अधिक होने के मामले बढ़ने के बाद फिर से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा, जिससे व्यापारियों और गांव को दोनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

Last Updated : Jun 7, 2021, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.