नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : बुलडोजर अब केवल इमारत गिराने के काम नहीं आता बल्कि त्योहारों और कार्यक्रमों की भी शोभा बढ़ाने लगा है. ग़ाज़ियाबाद में बुलडोज़र के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें गुलाल और रंगों की फुहार के साथ ढोलक की थाप पर लोग जमकर नाचे.
साहिबाबाद के राजेंद्र नगर में भारतीय जनता मजदूर ट्रेड काउंसिल की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय जनता मजदूर काउंसिल के पदाधिकारियों के साथ ग़ाज़ियाबाद नर निगम की मेयर आशा शर्मा भी शामिल हुईं.
बीजेपी की प्रचंड जीत खुशी में होली का मिलन समारोह कुछ अनोखे अंदाज में मनाया गया. जिसमें ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता बीजेपी की जीत से काफी खुश और बाबा बुलडोज़र ज़िंदाबाद के नारे लगाते दिखे.
ट्रेड यूनियन से जुड़े विकास कसाना ने कहा जिस तरह से 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिली है और सीएम योगी की बदौलत फिर से डबल इंजन की सरकार है. पहले 5 साल यह बुलडोजर चलाकर माफियाओं को खत्म किया. अब यह बुलडोजर गरीबों की भलाई के लिए चलेगा. और 5 साल लगातार और चलता रहेगा.
इसे भी पढ़ेंः चोरी मामले में नाबालिग सहित दो पकड़ाये, लैपटॉप और टेबलेट बरामद
मेयर आशा शर्मा ने भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस बार की होली विशेष है. पहले मथुरा-वृंदावन में ही 10 दिन पूर्व होली शुरू होती थी. इस बार पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड जीत के बाद होली चल रही है. सारा प्रदेश भगवा रंग में रंगा है. बाबाजी का बुलडोजर पहले भी चला और लगातार चलता रहेगा.