नई दिल्ली: लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उन्होंने आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने एक समाचार पत्र से बात करते हुए तालिबान की तुलना आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल के साथ की थी. जावेद अख्तर ने कहा था कि आरएसएस और बजरंग दल की विचारधारा तालिबान के समान है. अख्तर के इस बयान पर केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि इस तरह से तुलना किया जाना ठीक नहीं है.
जावेद अख्तर के बयान पर रामदास अठावले का पलटवार जावेद अख्तर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि तालिबान से आरएसएस की तुलना करना ठीक नही है. आरएसएस समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है. आरएसएस पर इस तरह का आरोप लगाना ठीक नहीं है. जावेद अख्तर को माफी मांग कर, बयान वापस लेना चाहिए. बता दें, जावेद अख्तर अपने मुखर बयानों के लिए जाने जाते हैं. भारतीय जनता पार्टी ने भी जावेद अख्तर से उनके द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर माफी की मांग की है.
ये भी पढ़ें-यूपी में जमीन तलाशने पहुंचे रामदास, क्या बीजेपी का मिलेगा साथ?