नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसानों के गुस्से को कम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी जगह-जगह किसानों को जागरूक कर रही है. इसी कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के मौके पर रजापुर ब्लॉक में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के अलावा, तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान भी मौजूद थे.
जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल संवाद को देखा, इस संवाद के लिए बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था भी की गई थी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि पूर्व में पंजाब के किसान कहते थे कि उन्हें स्वतंत्रता दी जाए.लेकिन जब सरकार ने अब उन्हें स्वतंत्रता दी है, तो वे उसे स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है.
ये भी पढ़े:-गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने राहत सामग्री के वाहनों को दिखाई हरी झंडी
पूर्व की सरकारों ने किया धोखा
वहीं इस दौरान मौजूद रहे राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने मंच से कहा कि पुरानी सरकारों ने हमेशा किसानों के साथ धोखा किया है. लेकिन बीजेपी हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है. साथ ही गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि राजनीति करने के लिए किसानों को धरने पर बैठाया गया है. जब किसानों से बात करने की कोशिश की जाती है, तो किसान सही मुद्दे पर बात करने को तैयार ही नहीं होते हैं.