नई दिल्ली/गाजियाबाद: ऑपरेशन गंगा के तहत केंद्रीय मंत्री वीके सिंह पोलैंड में छात्रों के इवेक्युएशन के लिए गए थे. आज वह हिंडन एयर बेस पर वायु सेना के c-17 ग्लोबमास्टर से वापस लौटे हैं. उनके साथ करीब 200 स्टूडेंट भी आए हैं. साथ में घायल स्टूडेंट हरजोत भी है. वीके सिंह ने कहा कि घायल हरजोत को रिसर्च और रेफरल हॉस्पिटल में भेजा गया है, ताकि उनका इलाज हो सके. उन्होंने कहा कि फौज के अस्पताल से बढ़िया गोली लगने का इलाज कहीं नहीं हो सकता है.
उन्होंने कहा कि कई बच्चे ऐसे हैं जो वापस नहीं आना चाहते थे, लेकिन अगर वह आना चाहेंगे तो उनके लिए भी इंतजाम करवाया जा रहा है. घायल छात्र हरजोत के लिए सी-17 ग्लोबमास्टर से उतरते ही एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी. अन्य स्टूडेंट्स के चेहरे पर भी एक राह दिखाई दी. वीके सिंह ने बताया कि 3000 से ज्यादा स्टूडेंट्स को पोलैंड से इवेक्युएट किया गया है.
इसे भी पढ़ें: छात्रों को लेकर आज वतन लौटेंगे वी के सिंह, हरजोत भी आएंगे
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप