नई दिल्ली/ गाजियाबाद: स्थानीय सांसद और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह बृहस्पतिवार को हिंडन घाट पहुंचे. यहां छठ की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इस बार छठ पूजा का पर्व कोरोना काल में आया है। ऐसे में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. सभी अधिकारियों को संबंधित दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.
50 से ज्यादा घाट पर तैयारी
केंद्रीय राज्य मंत्री ने छठ पर्व की बधाई देते हुए कहा कि गाजियाबाद में 50 से ज्यादा घाट हैं. इनकी वह खुद निगरानी करते हुए तैयारियां सुनिश्चित करा रहे हैं. इस विषय में प्रशासन के अधिकारियों से लगातार वार्ता की है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कोविड नियमों का पालन करें.
छठ का आज दूसरा दिन
बुधवार से शुरू हुए छठ पर्व का आज दूसरा दिन है. श्रद्धालु आज खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगे. आज छठ घाट पूरी तरह से तैयार कर दिए जाएंगे. शुक्रवार शाम इन घाटों पर सूर्यास्त के समय भक्त पहुंचेंगे. इस दौरान सुनिश्चित किया जाएगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो.