नई दिल्ली/गाजियाबाद : करीब 20 साल के गृह युद्ध के बाद तालिबानियों ने काबुल पर कब्जा कर लिया है. इस घटना के बाद से अफरा-तफरी का माहौल है. दुनिया भर के देश अफगानिस्तान में फंसे अपने लोगों को निकालने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. इस बीच भारत ने भी अपने लोगों को अफगानिस्तान से एयरलिफ्ट किया है. हालांकि, भारत की तरफ से अफगानिस्तान मुद्दें पर, अभी तक किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए गाजियाबाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान मुद्दे पर काम चल रहा है. अफवाहों पर ध्यान न दें. वहां पर जो हो रहा है, वह किसी छिपा नहीं है. दरअसल, यह बात उन्होंने अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट किए जाने के वाले सवाल पर कही थी.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान से लौटे कमांडो ने कहा- जल रहा है काबुल, हो रहे हैं ब्लास्ट
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान से 99 कमांडो और तीन खोजी कुत्ते वतन लौटे
जनरल वीके सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति के बाद राजनीति में शामिल हुए. वर्तमान में वे मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री हैं. अफगानिस्तान के सवाल पर उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार जोश के साथ काम कर रही है. उनके साथ बने रहिए. ज्यादा आलोचना नहीं करनी चाहिए. सिचुएशन जैसी है, वो सब मीडिया को पता है. अफगनिस्तान पर तालिबान के कब्जे का भारत पर पड़ने वाले असर के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर अभी जवाब देने की जरूरत नहीं है. सरकार पुरजोर तरीके से सारी स्थिति पर बारीकी से नजर रखकर, पुख्ता रूप से काम कर रही है.