गाजियाबाद/नई दिल्ली : वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग तमाम कवायद कर रह है. ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो सके इसको लेकर लेकर स्वास्थ विभाग लगातार सुविधाओं को बेहतर बनाने में लगा हुआ है. इसी के तहत बुधवार को CSIR फंड की मदद से स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन कैरियर वैन उपलब्ध कराई गई है, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोल्ड-चेन मेंटेन करते हुए वैक्सीन पहुंचाई जा सके.
बुधवार को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने वैक्सीन कैरियर वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह वैन स्वास्थ्य विभाग को यूनाइटेड-वे कंपनी के CSIR फंड की मदद से मिली है. वैन को हरी झंडी दिखाने के बाद केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि वैक्सीन कैरियर वैन के माध्यम से वैक्सीन को गाजियाबाद के एक छोर से दूसरे छोर तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा. वैक्सीन कैरियर वैन से गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों को ज्यादा फायदा मिलेगा. साथ ही वैक्सीन के खराब होने की संभावना भी कम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: सांसद वीके सिंह ने PHC-CHC को वितरित किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास लगातार जारी है. गाजियाबाद में इसीलिए वैक्सीनेशन कैरियर वैन की शुरुआत की गई है, जिससे कि जिले के देहात क्षेत्र में सुरक्षित तरीके से वैक्सीन पहुंचाई जा सके. वैक्सीन करियर वैन में डीप फ्रीजिंग (deep freezing) सुविधा मौजूद है. ज़रूरत पड़ने पर कई घंटों तक वैन में वैक्सीन को निर्धारित तापमान (cold chain) पर रखा जा सकता है.