ETV Bharat / city

मुरादनगर: घर के बाहर टहलने निकले सभासद पर अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोली

मुरादनगर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने सभासद को गोली मारकर घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Unidentified miscreants shot at the councilor who went for a walk outside the house in muradnagar
Unidentified miscreants shot at the councilor who went for a walk outside the house in muradnagar
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 12:59 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने सभासद को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल सभासद शिवराज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला मुरादनगर में वार्ड 6 का है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. सभासद शिवराज अपनी गली में टहलने के लिए गए थे और उस दौरान उन पर हमला हो गया. लॉकडाउन के दौरान हुई इस वारदात ने सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

सभासद पर अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोली
निजी और राजनीतिक दुश्मनी खंगाल रही पुलिससभासद शिवराज बुजुर्ग हैं और उनके पुराने विवाद से लेकर राजनीतिक एंगल भी पुलिस खंगाल रही है. हालांकि अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है कि उन पर हमला क्यों किया गया. परिवार से भी पुलिस ने बातचीत की है, लेकिन परिवार ने अभी किसी दुश्मनी के बारे में जानकारी नहीं दी है. सभासद को घायल हालत में यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है. नहीं थम रहा क्राइमलॉकडाउन के दौरान एक तरफ जहां भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था है और हर कोने पर पुलिस नजर आ रही है. उसके बावजूद क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में लोनी इलाके में मिली युवती की जलती हुई लाश के मामले में भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. इसके अलावा भी कई अन्य वारदातें हाल फिलहाल में सामने आई हैं, जिससे पुलिस की चुनौती बढ़ना लाजमी है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने सभासद को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल सभासद शिवराज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला मुरादनगर में वार्ड 6 का है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. सभासद शिवराज अपनी गली में टहलने के लिए गए थे और उस दौरान उन पर हमला हो गया. लॉकडाउन के दौरान हुई इस वारदात ने सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

सभासद पर अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोली
निजी और राजनीतिक दुश्मनी खंगाल रही पुलिससभासद शिवराज बुजुर्ग हैं और उनके पुराने विवाद से लेकर राजनीतिक एंगल भी पुलिस खंगाल रही है. हालांकि अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है कि उन पर हमला क्यों किया गया. परिवार से भी पुलिस ने बातचीत की है, लेकिन परिवार ने अभी किसी दुश्मनी के बारे में जानकारी नहीं दी है. सभासद को घायल हालत में यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है. नहीं थम रहा क्राइमलॉकडाउन के दौरान एक तरफ जहां भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था है और हर कोने पर पुलिस नजर आ रही है. उसके बावजूद क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में लोनी इलाके में मिली युवती की जलती हुई लाश के मामले में भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. इसके अलावा भी कई अन्य वारदातें हाल फिलहाल में सामने आई हैं, जिससे पुलिस की चुनौती बढ़ना लाजमी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.