ETV Bharat / city

गाजियाबाद: खाली प्लॉट में भरे पानी में गिर कर दो साल के मासूम बच्चे की मौत - खाली प्लॉट में भरे पानी से मौत

गाजियाबाद जिले के अशोक विहार में खाली प्लॉट में भरे पानी में डूबने से 2 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के परिजनों ने मामले में जांच की मांग की है. इसके साथ उन्होंने नगरपालिका से इस तरफ ध्यान देने की अपील की है. जिससे किसी और बच्चे के साथ ऐसी घटना न हो.

Two-year-old child dead due to drowning in an empty plot in ghaziabad
खाली प्लॉट में भरे पानी में डूबने से दो साल के मासूम की मौत
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 7:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी थाना क्षेत्र के अशोक विहार में खाली प्लॉट में भरे पानी में 2 साल का बच्चा डूब गया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भीड़ एकत्रित हो गई. बच्चे के पिता का कहना है कि एक खाली प्लॉट पर लोग गंदा पानी फेंक देते हैं, जहां पर एक बड़ा गड्ढा हो गया है. उसी गड्ढे में भरे हुए पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. उनका कहना है कि नगरपालिका को इस तरफ ध्यान देना चाहिए, जिससे उनके बच्चे की तरह कोई और बच्चा ऐसे हादसे का शिकार ना हो. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.

खाली प्लॉट में भरे पानी में डूबने से दो साल के मासूम की मौत

पहले भी हो चुके हैं हादसे

इस तरह के हादसे पहले भी लोनी इलाके में सामने आ चुके हैं, जब किसी भी जगह भरे हुए पानी में डूब कर मासूम बच्चे अपनी जान गवां चुके हैं. लेकिन उसके बावजूद सरकारी महकमे सबक लेने का नाम नहीं लेते. इस मामले में एकत्रित हुई भीड़ को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाया. परिवार यह भी मांग कर रहा है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

आखिर क्यों नहीं होती जिम्मेदारी?

गाजियाबाद में बीच-बीच में इस तरह की खबरें आती रहती हैं कि किसी खुले नाले या खाली प्लॉट में भरे पानी में कोई हादसे का शिकार हो गया. पूर्व में विजय नगर के पास गोशाला अंडरपास में भरे पानी में डूब कर भी लड़के की मौत हो गई थी. इसके बाद भी प्रशासन नींद से नहीं जागा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी थाना क्षेत्र के अशोक विहार में खाली प्लॉट में भरे पानी में 2 साल का बच्चा डूब गया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भीड़ एकत्रित हो गई. बच्चे के पिता का कहना है कि एक खाली प्लॉट पर लोग गंदा पानी फेंक देते हैं, जहां पर एक बड़ा गड्ढा हो गया है. उसी गड्ढे में भरे हुए पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. उनका कहना है कि नगरपालिका को इस तरफ ध्यान देना चाहिए, जिससे उनके बच्चे की तरह कोई और बच्चा ऐसे हादसे का शिकार ना हो. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.

खाली प्लॉट में भरे पानी में डूबने से दो साल के मासूम की मौत

पहले भी हो चुके हैं हादसे

इस तरह के हादसे पहले भी लोनी इलाके में सामने आ चुके हैं, जब किसी भी जगह भरे हुए पानी में डूब कर मासूम बच्चे अपनी जान गवां चुके हैं. लेकिन उसके बावजूद सरकारी महकमे सबक लेने का नाम नहीं लेते. इस मामले में एकत्रित हुई भीड़ को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाया. परिवार यह भी मांग कर रहा है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

आखिर क्यों नहीं होती जिम्मेदारी?

गाजियाबाद में बीच-बीच में इस तरह की खबरें आती रहती हैं कि किसी खुले नाले या खाली प्लॉट में भरे पानी में कोई हादसे का शिकार हो गया. पूर्व में विजय नगर के पास गोशाला अंडरपास में भरे पानी में डूब कर भी लड़के की मौत हो गई थी. इसके बाद भी प्रशासन नींद से नहीं जागा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.