नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में पुलिस ने चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है. पुलिस की मानें तो वो वांछित बदमाशों की तलाश में चेकिंग कर रहे थे तभी सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को मलिक नगर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया.
कई बार चोरी की वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
पुलिस की मानें तो आरोपी इससे पहले कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम राहुल पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी कोट कॉलोनी मुरादनगर, वाजिद पुत्र फकरुदीन निवासी कच्ची सराय मुरादनगर बताया है. पुलिस ने कस्बा रोड पर हुई दो चोरी की वारदातों का खुलासा किया है.