नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है और इसके बाद गोलियां भी चलाई गई. मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके का है. गोलीबारी में कपिल नाम के युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मामूली बात पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे.
लाठी-डंडे चाकूबाजी भी हुई
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे भी चले. जिसमें कुछ अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है. एक महिला के पीछे तो युवक चाकू लेकर दौड़ गया. गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि 2 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. कपिल की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
![Two sides dispute over minor matter in Ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-hatya-01-vis-dlc10020_29052020074523_2905f_1590718523_193.jpg)