नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रविवार को कोरोना मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखा गया. जिले में कोरोना के 19 नए मामले पाए गए हैं.
पिछले 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत की खबर भी सामने आई है. इस तरह गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 625 तक पहुंच गई हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि वर्तमान में 211 मरीजों का इलाज चल रहा हैं. जबकि 392 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
22 लोगों की हुई मौत
कोरोना काल से लेकर अब तक गाजियाबाद में 22 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 13 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. सैंपल लेने में और ज्यादा तेजी की जा रही है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट हो पाए. स्वास्थ्य विभाग लगातार दावा कर रहा है कि मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी काफी तेजी से बढ़ रही है. 24 घंटे में 19 मरीज ठीक हो कर घर गए हैं.
बढ़ रहे हॉटस्पॉट्स
आपको बता दें कि गाजियाबाद का खोड़ा, लोनी और वैशाली जिला सील है. इसके अलावा हॉटस्पॉट की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ रही हैं. लेकिन प्रशासन एहतियात के तौर पर लिए जाने वाले हर कदम को उठा रहा है. जिससे संक्रमण कम से कम फैले. लॉकडाउन में सख्ती के दौरान रोजाना दो से तीन मरीज बढ़ते थे. लेकिन अनलॉक 1.0 की शुरुआत के बाद से एवरेज में 20 मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं.