नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली का रहनेवाला इमरान और कासिम कपड़े की दुकान में नौकरी करता था. एक दिन गाजियाबाद में चेन स्नैचिंग करते दाेनाें काे स्थानीय लाेगाें ने (Two snatcher arrested in Ghaziabad) पकड़ा. उसकी पिटाई की. माैके पर पहुंची पुलिस ने दाेनाें का हिरासत ( snatcher arrested in Ghaziabad)में लिया. उनके पास से एक रिवाल्वर भी बरामद की गयी. पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद दाेनाें ने बदमाश बनने की पूरी कहानी बतायी.
इमरान और कासिम के अनुसार कपड़े की दुकान में वे काम ताे कर रहे थे, लेकिन वहां पर वेतन नहीं मिल पा रहा था. कुछ दिन पहले इमरान की बेटी की तबीयत खराब हो गई. कासिम की मां की भी तबीयत खराब थी. इसलिए दोनों ने मिलकर स्नैचिंग (snatcher caught in Ghaziabad) का प्लान बनाया. कासिम के साले के पास एक रिवाल्वर थी. उसके साले ने हरियाणा से रिवाल्वर चाेरी की थी. कासिम उसे मांग कर लेते आया और दोनों लोनी पहुंच गए.
इसे भी पढ़ेंः जहांगीरपुरी हाट में बदमाशाें ने की फायरिंग, जाे भी सामने आया उसकाे पीटा
यहां पर चेन स्नेचिंग की वारदात काे अंजाम दे रहा था कि पब्लिक ने शोर मचा दिया, जिसके बाद दोनों पकड़ में आ गए. पब्लिक ने दोनों की इतनी धुनाई की, कि दोनों बुरी तरह से लहूलुहान हो गए. थाने लाकर दोनों से संबंधित औपचारिकताएं पूरी करके दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.