ETV Bharat / city

गाजियाबादः सैलरी नहीं मिली तो चेन स्नैचिंग का प्रयास, पकड़े जाने पर पब्लिक ने तबीयत से कूटा - गाजियाबाद में दाे बदमाश पकड़े गये

गाजियाबाद में दाे बदमाश चेन स्नैचिंग की वारदात काे अंजाम (Two snatcher arrested in Ghaziabad) दे रहे थे. लाेगाें की सजगता से दोनों को पकड़ लिया गया. लाेगाें ने जमकर कूटा. समय पर पुलिस नहीं पहुंची होती तो शायद दोनों की जान भी जा सकती थी.

बाइक
बाइक
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 3:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली का रहनेवाला इमरान और कासिम कपड़े की दुकान में नौकरी करता था. एक दिन गाजियाबाद में चेन स्नैचिंग करते दाेनाें काे स्थानीय लाेगाें ने (Two snatcher arrested in Ghaziabad) पकड़ा. उसकी पिटाई की. माैके पर पहुंची पुलिस ने दाेनाें का हिरासत ( snatcher arrested in Ghaziabad)में लिया. उनके पास से एक रिवाल्वर भी बरामद की गयी. पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद दाेनाें ने बदमाश बनने की पूरी कहानी बतायी.

इमरान और कासिम के अनुसार कपड़े की दुकान में वे काम ताे कर रहे थे, लेकिन वहां पर वेतन नहीं मिल पा रहा था. कुछ दिन पहले इमरान की बेटी की तबीयत खराब हो गई. कासिम की मां की भी तबीयत खराब थी. इसलिए दोनों ने मिलकर स्नैचिंग (snatcher caught in Ghaziabad) का प्लान बनाया. कासिम के साले के पास एक रिवाल्वर थी. उसके साले ने हरियाणा से रिवाल्वर चाेरी की थी. कासिम उसे मांग कर लेते आया और दोनों लोनी पहुंच गए.

गाजियाबाद में स्नैचिंग करते दाे बदमाश पकड़े गये.

इसे भी पढ़ेंः जहांगीरपुरी हाट में बदमाशाें ने की फायरिंग, जाे भी सामने आया उसकाे पीटा

यहां पर चेन स्नेचिंग की वारदात काे अंजाम दे रहा था कि पब्लिक ने शोर मचा दिया, जिसके बाद दोनों पकड़ में आ गए. पब्लिक ने दोनों की इतनी धुनाई की, कि दोनों बुरी तरह से लहूलुहान हो गए. थाने लाकर दोनों से संबंधित औपचारिकताएं पूरी करके दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली का रहनेवाला इमरान और कासिम कपड़े की दुकान में नौकरी करता था. एक दिन गाजियाबाद में चेन स्नैचिंग करते दाेनाें काे स्थानीय लाेगाें ने (Two snatcher arrested in Ghaziabad) पकड़ा. उसकी पिटाई की. माैके पर पहुंची पुलिस ने दाेनाें का हिरासत ( snatcher arrested in Ghaziabad)में लिया. उनके पास से एक रिवाल्वर भी बरामद की गयी. पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद दाेनाें ने बदमाश बनने की पूरी कहानी बतायी.

इमरान और कासिम के अनुसार कपड़े की दुकान में वे काम ताे कर रहे थे, लेकिन वहां पर वेतन नहीं मिल पा रहा था. कुछ दिन पहले इमरान की बेटी की तबीयत खराब हो गई. कासिम की मां की भी तबीयत खराब थी. इसलिए दोनों ने मिलकर स्नैचिंग (snatcher caught in Ghaziabad) का प्लान बनाया. कासिम के साले के पास एक रिवाल्वर थी. उसके साले ने हरियाणा से रिवाल्वर चाेरी की थी. कासिम उसे मांग कर लेते आया और दोनों लोनी पहुंच गए.

गाजियाबाद में स्नैचिंग करते दाे बदमाश पकड़े गये.

इसे भी पढ़ेंः जहांगीरपुरी हाट में बदमाशाें ने की फायरिंग, जाे भी सामने आया उसकाे पीटा

यहां पर चेन स्नेचिंग की वारदात काे अंजाम दे रहा था कि पब्लिक ने शोर मचा दिया, जिसके बाद दोनों पकड़ में आ गए. पब्लिक ने दोनों की इतनी धुनाई की, कि दोनों बुरी तरह से लहूलुहान हो गए. थाने लाकर दोनों से संबंधित औपचारिकताएं पूरी करके दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.