ETV Bharat / city

दो दरोगा और 3 सिपाही लाइन हाजिर, लॉकडाउन में साठगांठ करके खुलवा रहे थे होटल - एसएसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

वीकेंड लॉकडाउन के दौरान कुछ होटलों को अनैतिक रुप से खुलवाने के लिए पुलिस वाले डील कर रहे थे. इस दौरान कुछ होटल संचालकों के साथ डील भी पक्की हो गई थी. लेकिन गाजियाबाद एसएसपी को इस बात की जानकारी मिल गई,और फिर एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया.

two inspector and three constable police line in ghaziabad
लॉकडाउन में साठगांठ करके खुलवा रहे थे होटल
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 1:17 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 6:18 AM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान कुछ होटलों को खुलवाने के लिए पुलिस वाले डील कर रहे थे. इस दौरान कुछ होटल संचालकों के साथ डील भी पक्की हो गई थी. डील में तय हुआ था कि लॉकडाउन के दौरान भी कुछ पुलिसकर्मियों को खुश करने वाले होटल ही खुल पाएंगे. बाकी होटल बंद रहेंगे. लेकिन गाजियाबाद एसएसपी को इस बात की जानकारी मिल गई,और फिर एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया.

गाजियाबाद के एसएसपीअमित पाठक को एक शिकायत मिली थी. शिकायत में कहा गया था कि नंद ग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में कुछ होटल संचालकों से मिलीभगत करके, कुछ पुलिसकर्मी उनके होटल लॉकडाउन के पीरियड में भी खुलवाने के लिए अनैतिक प्रयास कर रहे हैं. इस संबंध में डील फाइनल हो गई थी.

ये भी पढ़ें : दोहरे हत्याकांड के आरोपियों से स्पेशल सेल की मुठभेड़, पांच बदमाश हुए घायल

एसएसपी ने शिकायत पर शुरुआती जांच कराई. फिर आरोपों में सच्चाई पाने के बाद दो दरोगा और तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एसएसपी ने साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगे हैं, उन पर आगे की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : 8 घंटे करते थे लूट की नौकरी, परिवार और पुलिस वाले हैरान


पांचों आरोपी पुलिसकर्मियों पर यह भी आरोप है कि जिन होटलों को अनैतिक काम की मंजूरी देने का प्रयास पुलिसकर्मियों की तरफ से किया जा रहा था, उन्ही होटलों में संबंधित पुलिसकर्मी मुफ्त खाना भी खाते थे. एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि अब तक किसी तरह का लेन-देन हुआ या नहीं, इस पर जांच के बाद आगे की तस्वीर साफ हो पाएगी.

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान कुछ होटलों को खुलवाने के लिए पुलिस वाले डील कर रहे थे. इस दौरान कुछ होटल संचालकों के साथ डील भी पक्की हो गई थी. डील में तय हुआ था कि लॉकडाउन के दौरान भी कुछ पुलिसकर्मियों को खुश करने वाले होटल ही खुल पाएंगे. बाकी होटल बंद रहेंगे. लेकिन गाजियाबाद एसएसपी को इस बात की जानकारी मिल गई,और फिर एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया.

गाजियाबाद के एसएसपीअमित पाठक को एक शिकायत मिली थी. शिकायत में कहा गया था कि नंद ग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में कुछ होटल संचालकों से मिलीभगत करके, कुछ पुलिसकर्मी उनके होटल लॉकडाउन के पीरियड में भी खुलवाने के लिए अनैतिक प्रयास कर रहे हैं. इस संबंध में डील फाइनल हो गई थी.

ये भी पढ़ें : दोहरे हत्याकांड के आरोपियों से स्पेशल सेल की मुठभेड़, पांच बदमाश हुए घायल

एसएसपी ने शिकायत पर शुरुआती जांच कराई. फिर आरोपों में सच्चाई पाने के बाद दो दरोगा और तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एसएसपी ने साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगे हैं, उन पर आगे की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : 8 घंटे करते थे लूट की नौकरी, परिवार और पुलिस वाले हैरान


पांचों आरोपी पुलिसकर्मियों पर यह भी आरोप है कि जिन होटलों को अनैतिक काम की मंजूरी देने का प्रयास पुलिसकर्मियों की तरफ से किया जा रहा था, उन्ही होटलों में संबंधित पुलिसकर्मी मुफ्त खाना भी खाते थे. एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि अब तक किसी तरह का लेन-देन हुआ या नहीं, इस पर जांच के बाद आगे की तस्वीर साफ हो पाएगी.

Last Updated : Jul 17, 2021, 6:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.