ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सड़क हादसे में दो बच्चों समेत महिला की मौत, ट्रक ड्राइवर अरेस्ट - गाजियाबाद न्यूज

गाजियाबाद के मुरादनदर इलाके में बीती सोमवार देर रात को भयानक सड़क हादसा हुआ. हादसे में एक महिला और दो छोटे बच्चों की मौत हो गई. मेरठ का रहने वाला परिवार बाइक पर अपने घर जा रहा था. तभी एक ट्रक ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी.

truck collide with bike in muradnagar two children and one woman died
बाइक सवार परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 11:46 AM IST

Updated : Jul 14, 2020, 1:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीती सोमवार देर रात को गाजियाबाद के मुरादनदर इलाके में गंभीर हादसा हुआ. जिसमें महिला और दो छोटे बच्चों की मौत हो गई. मेरठ का रहने वाला परिवार बाइक पर अपने घर जा रहा था. मुरादनगर में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार 28 साल की महिला परवीन और दो छोटे बच्चों की मौत हो गई. जबकि पति आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मरने वाले दोनों बच्चों की उम्र 3 और 6 साल थी.

बाइक सवार परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर
जोरदार थी टक्करटक्कर काफी जबरदस्त थी. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रक की रफ्तार काफी ज्यादा रही होगी. ट्रक में जो सीमेंट भरा हुआ था, वह भी रोड पर गिर गया. इस बीच लोगों की भीड़ भी मौके पर लग गई, और नेशनल हाईवे-58 के पास लोगों का जमावड़ा लगने लगा. मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया, जिसने स्थिति पर काबू पाया.

बिखर गया परिवार

मेरठ से पूरा परिवार साहिबाबाद में एक समारोह में शामिल होने के लिए आया था, और उन्हें नहीं पता था कि वापस लौटते समय इस तरह का हादसा हो जाएगा. मासूम बच्चों और पत्नी के चले जाने से आसिफ का परिवार पूरी तरह से खत्म हो गया है. हादसे के बाद मेरठ में इनके परिवार में मातम का माहौल है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.