नई दिल्ली/गाजियाबादः कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए ऑक्सीजन सिलिंडर और उपकरण की कालाबाजारी जोरों पर है. कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिये गाजियाबाद पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. थाना कविनगर पुलिस टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर पर लगने वाले ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने वाले दो अभियुक्त जुनैद और शोएब को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 20 ऑक्सीजन फ्लोमीटर बरामद किये हैं. वहीं, फ्लो मीटर की सप्लाई में प्रयोग करने वाली होंडा अमेज कार भी बरामद की है.
आपदा में गलत तरीके से तलाश रहे अवसर
गाजियाबाद में लगातार कालाबाजारी करने वाले लोग पकड़े जा रहे हैं. जब से कोरोना के मामले बढ़े हैं, तब से एमआरपी से अधिक रेट पर जीवन रक्षक सामान मिलने की खबरें भी कई जगह से आ रही हैं. इसके चलते पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इस नंबर पर आने वाली शिकायतों पर भी जोर-शोर से कार्रवाई की जा रही है. फ्लो मीटर का रेट आमतौर पर 700 से 3000 रुपये के बीच होता है. कालाबाजारी करने वाले इसकी कीमत 15 हज़ार रुपये तक लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन की रिवर राइट सोसायटी सील, नोटिस चस्पा
एप के जरिए हो रहा काला कारोबार
कई ऐसे app हैं, जिन पर होने वाले इंटरनेट कॉल को आसानी से ट्रेस नहीं किया जा सकता है. ऐसे ही Apps का इस्तेमाल करके ज्यादातर कालाबाजारी करने वाले धंधा चमका रहे हैं.