ETV Bharat / city

गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई: ट्विटर इंडिया ने फिर नहीं भेजा जवाब, जांच में आ रही दिक्कत! - Loni Border Police Station

गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई (Ghaziabad Elderly Beating) मामले में रविवार को भेजे गए नोटिस का टि्वटर इंडिया (Twitter India) की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. एसपी देहात (SP Dehat ) इरज राजा का कहना है कि यह तीसरा नोटिस था, जिसका ट्विटर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

Twitter India did not respond in Ghaziabad elderly beating case
लोनी बॉर्डर थाना
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 6:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मनमानी के आरोपों से घिरे ट्विटर इंडिया (Twitter India) पर गाजियाबाद पुलिस जल्द अगला ठोस कदम उठा सकती है. दरअसल गाजियाबाद पुलिस की मुश्किल ये है कि बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटे जाने के वायरल वीडियो मामले में, ट्विटर की तरफ से कोई जवाब दाखिल करने नहीं आ रहा है.

ट्विटर लगातार जवाब देने से बचने की कोशिश कर रहा है. ट्विटर को तीन बार नोटिस भेजा जा चुका है. आखिरी नोटिस 5 दिन पहले भेजा गया था, लेकिन उसका भी जवाब नहीं आया है.

ट्विटर इंडिया ने फिर नहीं भेजा जवाब, जांच में आ रही दिक्कत

एसपी देहात (SP Dehat ) इरज राजा का कहना है कि रविवार को ट्विटर के ग्रेवियांस ऑफिसर धर्मेंद्र चतुर को नोटिस भेजा गया था. यह तीसरा नोटिस था. इसमें उन्हें संबंधित मामले में जवाब देने के लिए कहा गया था. इसके लिए कुल 1 हफ्ते का वक्त दिया गया था. लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी ट्विटर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. हालांकि जानकारी यह है कि इस मामले में भी ट्विटर ने कोर्ट का रास्ता अख्तियार किया है.

आपको बता दें इस नोटिस से पहले 24 जून को टि्वटर इंडिया (Twitter India) के एमडी मनीष माहेश्वरी को लोनी बॉर्डर थाने (Loni Border Police Station) बुलाया गया था, उन्हें यहां बयान दर्ज कराना था, लेकिन मनीष माहेश्वरी ने कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा लिया था, जहां से उन्हें राहत मिल गई थी.

Twitter India did not respond in Ghaziabad elderly beating case
ट्विटर को नोटिस भेजा
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद पुलिस ने फिर भेजा ट्विटर इंडिया के MD को नोटिस, लोनी थाने बुलाया

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद : बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में 5वें आरोपी से हुई पूछताछ

Ghaziabad Police का यह कहना है कि अगर पूरे 7 दिन होने के बाद भी जवाब नहीं आया तो आगे की कानूनी तैयारी पुलिस कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में जो FIR हुई है, उसमें टि्वटर इंडिया (Twitter India) का भी नाम है. एफआईआर में 7 व्यक्तियों के नाम हैं. जिसमें से पांच ने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं. टि्वटर इंडिया का बयान अभी तक दर्ज नहीं हो पाया है. जिससे जांच को आगे बढ़ाने में देरी हो रही है.

ये भी पढ़ें- ट्विटर ने बुजुर्ग की पिटाई मामले में यूपी पुलिस को भेजा अपना जवाब

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मनमानी के आरोपों से घिरे ट्विटर इंडिया (Twitter India) पर गाजियाबाद पुलिस जल्द अगला ठोस कदम उठा सकती है. दरअसल गाजियाबाद पुलिस की मुश्किल ये है कि बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटे जाने के वायरल वीडियो मामले में, ट्विटर की तरफ से कोई जवाब दाखिल करने नहीं आ रहा है.

ट्विटर लगातार जवाब देने से बचने की कोशिश कर रहा है. ट्विटर को तीन बार नोटिस भेजा जा चुका है. आखिरी नोटिस 5 दिन पहले भेजा गया था, लेकिन उसका भी जवाब नहीं आया है.

ट्विटर इंडिया ने फिर नहीं भेजा जवाब, जांच में आ रही दिक्कत

एसपी देहात (SP Dehat ) इरज राजा का कहना है कि रविवार को ट्विटर के ग्रेवियांस ऑफिसर धर्मेंद्र चतुर को नोटिस भेजा गया था. यह तीसरा नोटिस था. इसमें उन्हें संबंधित मामले में जवाब देने के लिए कहा गया था. इसके लिए कुल 1 हफ्ते का वक्त दिया गया था. लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी ट्विटर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. हालांकि जानकारी यह है कि इस मामले में भी ट्विटर ने कोर्ट का रास्ता अख्तियार किया है.

आपको बता दें इस नोटिस से पहले 24 जून को टि्वटर इंडिया (Twitter India) के एमडी मनीष माहेश्वरी को लोनी बॉर्डर थाने (Loni Border Police Station) बुलाया गया था, उन्हें यहां बयान दर्ज कराना था, लेकिन मनीष माहेश्वरी ने कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा लिया था, जहां से उन्हें राहत मिल गई थी.

Twitter India did not respond in Ghaziabad elderly beating case
ट्विटर को नोटिस भेजा
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद पुलिस ने फिर भेजा ट्विटर इंडिया के MD को नोटिस, लोनी थाने बुलाया

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद : बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में 5वें आरोपी से हुई पूछताछ

Ghaziabad Police का यह कहना है कि अगर पूरे 7 दिन होने के बाद भी जवाब नहीं आया तो आगे की कानूनी तैयारी पुलिस कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में जो FIR हुई है, उसमें टि्वटर इंडिया (Twitter India) का भी नाम है. एफआईआर में 7 व्यक्तियों के नाम हैं. जिसमें से पांच ने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं. टि्वटर इंडिया का बयान अभी तक दर्ज नहीं हो पाया है. जिससे जांच को आगे बढ़ाने में देरी हो रही है.

ये भी पढ़ें- ट्विटर ने बुजुर्ग की पिटाई मामले में यूपी पुलिस को भेजा अपना जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.